दिल-ए-शिकस्त पे जब दिलफ़िगार होता है
सवार सर पे ग़ज़ल का ख़ुमार होता है
मुझे तू कैद करे बारहाँ मैं उड़ जाऊँ
भला सबा पे कोई इख़्तियार होता है
तेरी नज़र से जो गिर जाए हाय वो आदम
किसी सड़क पे पड़ा इश्तेहार होता है
लिपट रहे हैं ख़ुशी से सभी ग़म आपस में
तवील रात में ग़म ग़मगुसार होता है
लिहाफ़ ओढ़ चुका है रक़ीब का उसने
करे वो बात अगर ना गवार होता है
अगर कभी मैं ख़ुदा से कोई दुआ माँगू
जदीद ज़ख्म अता बेशुमार होता है
- अक्ष-
As if your heart is succumbing to a plea
As if your eyes have said something to me
As if an age has passed while staying awoke
As if I've yet to live but my pulse choke
At every encounter this is all it ever feels
As if something to me;your glance, appeals
Walking on the roads often I do conceit
As if secretly that look and my face meet
To a moment; has shrunk a hundred-years heap
As if life had taken a leap, a massive leap
I keep thinking about you in this manner
As if all my sighs are written for you ever-
नए शहर में आप घर तो ढूँढ़ लेते हो
लेकिन नींद को आपके पते पर पहुँचने में महीनों लग जाते हैं....
(पूरा पढ़ें अनुशीर्षक में)
-
moon grows dimmer
sky remains silent
in the lap of slumber
the universe is silent
far away in the valleys
the milky clouds bow
and kiss the hills
in my heart I carry
thwarted wishes, and,
waiting for you; kills.-
एक नहीं बहुतेरे दुख
आगे दुख औ' पीछे दुख !
कदमों की आहट सुनते
साये में छुप जाते दुख !
बोझ-ए-दिल हल्का कर ले
मुझको अपना देदे दुख !
कितने प्यारे लगते हैं
आपस में जब लड़ते दुख !
ग़म तो अपना साथी है
ग़म की खुशियाँ सहते दुख !
दुखती नस को छेड़ा है
शब भर नज़्म कहेंगे दुख !
-
and when you confront
your ex's image
while holding your
girlfriend's face
you've failed to enjoy
the most beautiful emotion
of this universe
henceforth
never personify any feeling-
dewdrops on the windshield
few drops on my fingers
tried engraving our names
wrote your name;my name dried up
wrote mine;the viper erased yours
it meant to be faded,dear
unless we've written it
together-
ग़ुरूब-ए-मेहर आसमाँ ज़ाफ़रानी
अगर कोई धुन है तुम्हें गुनगुनानी
कहो सिर्फ़ इतना कि सुन ले ज़माना
हमारी मोहब्बत सदा जावेदानी
कई बात है याद आती नहीं जो
करूँ मैं बयां कब वो यादें पुरानी
तवक़्क़ो नहीं अब कि तू लौट आए
तुम्हारे शहर की फ़ज़ा है सुहानी
अजब कश्मकश में यहाँ रात दिन मैं
जलाता जिगर को अगर है बुझानी
कलम भी सियाही उगल देती है जब
कोई शेर लिखता अगर बे-म'आनी
बहरहाल मैं याद आता रहूँगा
मुबारक तुम्हें इश्क़ की ये निशानी
सफ़र हाशिये पर मेरा चल गया है
ज़रा मौत आई ख़तम ज़िंदगानी
मुकम्मल नहीं हो रही है कहानी
दुबारा दिलाओ मुझे फिर जवानी-