Akshat Pushpam   (Atulyaaroh.)
184 Followers · 42 Following

Every one will leave...
Joined 4 December 2018


Every one will leave...
Joined 4 December 2018
24 JUN 2022 AT 23:24

ऐ ख़ामोशियां, ये सन्नाटे, ये हवाओं का शोर,
सुनो तुम्हारे आने का इंतजार इनको भी है ... ♥️

-


22 JAN 2022 AT 20:53

लड़ झगड़ कर बिन बतियाये गर सो भी जायें हम रातों को,
सुबह की चाय तुम मेरे साथ ही पिना ।

- आरोह 🍵♥️

-


22 JAN 2022 AT 20:52

लड़ झगड़ कर बिन बतियाये गर सो भी जायें हम रातों को,
सुबह की चाय तुम मेरे साथ ही पिना ।

- आरोह 🍵♥️

-


13 SEP 2020 AT 0:13

शक तो पुरे शहर को है मेरे शायरी में वो शख्स कौन है
मेरे लबों की खामोशी उसको यकीन बनने नहीं देती ।

-


7 DEC 2018 AT 15:37

अकसर इजहारे इश्क़ का दिदार लिखते हैं

-


19 JAN 2022 AT 2:27

एक तेरी साथ के ख्वाहिश मे
हमने तमन्नाओं से समझौता करते रहे ।

-


19 JAN 2022 AT 2:24

वो सफर मे पहले से था किसी और के साथ
हम खामखां उसे हमसफ़र समझ बैठे ।

-


14 JAN 2022 AT 9:45

भीड़ मे तलाश तेरे चेहरे की,
शोर मे ख्वाहिश तेरे पुकार की,
ख़्वाबो मे कुछ पुरानी ख्वाहिशे सवाल करती हैं,
एक हकीकत एक वहम ...

-


13 JAN 2022 AT 9:14

जहां जीत के भी कुछ कमी सी लगती है
तेरे बिना आखों मे नमी सी रहती है...

-


1 JAN 2022 AT 21:34

शोर मे भी खामोश, ख्याल मे गुम रहा,
मै तेरे पास रह कर भी कई सवाल मे गुम रहा ।
लोग बेठे बहुत थे मेरा हाल पुछने को
मै तेरे इंतजार मे गुम रहा ।

-


Fetching Akshat Pushpam Quotes