Akriti Mandal  
95 Followers · 24 Following

read more
Joined 2 November 2019


read more
Joined 2 November 2019
1 OCT 2021 AT 17:46

Serene said
Your Anger is Your power
Conquer it, or else it will Conquer You

-


30 AUG 2021 AT 1:33

Your heart is the garden
Of which I'm the cursed flower
Who never got your touch of affection

So the God showed some mercy
As he cried on this dilemma
And made me bloom on a rainy day
To make your heart look like heaven

-


19 APR 2021 AT 23:08

हक़ीक़त में झूठ और ख़्वाबों में सच देखती हूं
कहीं तुम पहचान ना लो, इसलिए जज़्बात सारे अधूरे लिखती हूं।।

-


26 FEB 2021 AT 12:03

नहीं, ऐसा नहीं है। हमारा इश्क़ ख़त्म नहीं हुआ है, बस ज़रा महिन हो गया है। इश्क़ कभी ख़त्म नहीं होता, बस महिन हो जाता है, इतना महिन की महसूस होना ही बन्द हो जाए। महिन जैसे फरवरी की सर्दी या हम दोनों की बातों में मिठास ही ले लो। हमारा इश्क़ भी हल्का महिन हो चुका है, ये एहसास अभी भी है कि इश्क़ है, बस अब मेहसूस नहीं होता। ये इश्क़ भी इंसान की तरह ही बदलता रहता है, पहले हम दोनों की दर्मियान थी, अब मेरे डायरी में छुपी मिलती है। इश्क़ हमारा अब स्याही सा महकता है, दोस्तों की वाह - वाही भी बटोरता है, वो पूछते भी है मुझसे " किसके लिए था?" मै हमेशा की तरह तुम्हारा नाम अपनी मुस्कान में छिपा लिया करती हूं।

एक रोज़ जब मैं उन पन्नों को पलट रही थी, मुझे कुछ खत मिले, लिखे तो मैंने ही थे पर जिनके लिए लिखे थे उन्हें कभी बताया ही नहीं। उनमें लिखा हर शब्द तुम्हारा ही ज़िक्र करता है। उन दिनों तुम्हारे नाम की हर शाम मैंने अकेले बिताई थी और चांद को तुम पर लिखी नज़्में भी सुनाई थी। हमारा ये इश्क़ अब डायरी में बन्द सूखे फूलों सी हो गई है, ना जीवित ना मृत।

-आकृति

-


1 FEB 2021 AT 13:16

And piece by piece
You took whole of me
And now that I'm empty
You say you don't want me

The day you believe
that you are enough
You wouldn't want anyone
to come and complete you

-Akriti Mandal

-


29 JAN 2021 AT 21:56

....

-


17 JAN 2021 AT 23:38

And even those falling stars knows
How to impress hopefull hearts!

-


8 JAN 2021 AT 19:22

तुम आज भी उस गीत के बोल हो
जिन्हे मैं अक्सर अकेले में गुनगुनाती हूं!
तुम आज भी मेरे उन ख्यालों के मज़मून हो
जिन्हें मैं अक्सर लिखती और मिटाती हूं!!

-


4 JAN 2021 AT 18:15

I ain't a rose you admire
I'm a sunflower that no one desire
But if you'll be my sun,
I'll be loyal lover... forever
I'll turn towards you
When you rise and wait for you
If the day gets over

-


17 DEC 2020 AT 11:57

एक दरख्वास्त है तुझसे
हो सके तो सुन लेना
हो सके तो कुछ पन्ने
हमारी यारी पर भी बुन लेना
अक्सर कई फूल दफन किए है तूने मुझमें
एक गुलाब मेरे नाम भी कर
उनकी पंक्तियों से मुझे भी गुलज़ार कर देना
के कई राज़ छुपे है मुझमें तेरे
तुझ संग मुझे भी राख़ कर देना
तेरी मेरी इस कहानी को
तू एक दिन कामिल कर देना।।

-


Fetching Akriti Mandal Quotes