Akram khan⭐   (Akram Khan 💕)
119 Followers · 315 Following

05/02🎂
Joined 24 July 2019


05/02🎂
Joined 24 July 2019
19 FEB 2022 AT 22:12

"जब भी सुनता हूँ नेताओं के वादे...

तुम मुझें और याद आनें लगती हो..!!❤

-


11 FEB 2022 AT 15:34

वादों और क़समों के बीच में
फंस कर दम तोड़ देती है मोहब्बत !
" वादा है तुमसे कि कोई वादा ना होगा ! "

-


10 FEB 2022 AT 11:52

एक इश्क़,दो दिल,
ढाई शब्द,हज़ार ख्वाब...
बेहद प्यार और बेइंतहा इंतज़ार... और फिर सब .....?

-


5 FEB 2022 AT 12:53

वो दस्तावेज़ खो गए.!
जहां मेरी किस्मत में तुम लिखे थे..!!😊❤

-


4 FEB 2022 AT 22:18


लिख दी अपनी मोहब्बत
हमने तेरे नाम...

-


27 JAN 2022 AT 17:42

तन्हाई का दर्द
उससे पूछो जिसका इश्क अधूरा हो
और चाहत बेहद हो.

-


27 JAN 2022 AT 16:48


क्या सितम है कि तेरे बगैर भी हंसेंगे, जिएंगे हम

-


25 JAN 2022 AT 1:43

वो कहती रही कि तुम मेरे हो

और मैं सुनना चाहता था की मैं तुम्हारी हूँ..😔

-


24 JAN 2022 AT 23:36

सौ ख्वाब है, एक ज़िन्दगी...💚

-


22 JAN 2022 AT 17:13

आहिस्ता चल जिंदगी , अभी
कई कर्ज चुकाना बाकी है
कुछ दर्द मिटाना बाकी है
कुछ फर्ज निभाना बाकी है

रफ़्तार में तेरे चलने से
कुछ रूठ गए कुछ छूट गए
रूठों को मनाना बाकी है
रोतों को हँसाना बाकी है

कुछ रिश्ते बनकर , टूट गए
कुछ जुड़ते जुड़ते छूट गए
उन टूटे - छूटे रिश्तों के
जख्मों को मिटाना बाकी है

कुछ हसरतें अभी अधूरी हैं
कुछ काम भी और जरूरी हैं
जीवन की उलझ पहेली को
पूरा सुलझाना बाकी है
#Akram khan
जब साँसों को थम जाना है
फिर क्या खोना , क्या पाना है
पर मन के जिद्दी बच्चे को
यह बात बताना बाकी है

आहिस्ता चल जिंदगी , अभी
कई कर्ज चुकाना बाकी है
कुछ दर्द मिटाना बाकी है
कुछ फर्ज निभाना बाकी है !

-


Fetching Akram khan⭐ Quotes