जो लोग यह सोच कर दुःखी रहते है कि इतनी मेहनत करने के बाद भी ज़िन्दगी मे तरक्क़ी (Promotion) नही हो पाई तो वे ज़रा" यह ज़वानी है क़ुर्बान, अखिलेश भय्या तेरे नाम" का Report card भी देख ले ।
2012 मे मुख्यमंत्री बने,
2019 मे सांसद बने,
2022 मे विधायक बने,
कही ऐसा ना हो कि आगामी उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में किसी वार्ड के मेम्बर बन जाये ।
🤣🤣🤣🤣-
i Phone क्या है ?
उचच (अमीर) वर्ग के लिए...
* सिर्फ एक phone
मध्यम वर्ग के लिए...
* Standard
निम्न (ग़रीब) वर्ग के लिए...
* एक सपना-
जो दुकानदार अपनी दुकान अच्छी चलने पर
अपने आप को ज्यादा बड़ा उस्ताद समझ रहे है
वो यह जानले की उनकी दुकान पर ग्रहक अल्लाह के हुक्म से आ रहे है उनकी उस्तादी की वजह से नही ।-
मैं बुरा..... हुँ , यह मै मानता हुँ
पर हॉ, मैं तुम्हे भी अच्छे से जानता हुँ।-
अब यह वक़्त भी क़यामत से
क्या कम है " अकरम "
आ गया माहे रमज़ान
मस्जिदें सुनसान ....... वीरान
दुनिया बन गई ज़िंदा लाशों का क़ब्रिस्तान ।-
यह तन्हाई भी न जाने किया करवाएगी
कभी परेशान थे कि " अकरम "
वक़्त नही मिलता
अब परेशान है कि
वक़्त नही कटता ।-
अगर मासूमों की लाशों से
भगवान खुश होता
तो " अकरम "
इंसान और भगवान मे क्या फ़र्क होता ?
#Say_No_To_Violence-
एक इंसान अच्छा या बुरा
अपने धर्म के कारण नहीं " अकरम "
अपने व्यवहार के कारण होता हैं
इस लिए बस अपना व्यवहार बदलो
दूसरों का धर्म बदलने में क्या रखा हैं ?-
अब वो भी हमें समझाने
लगे हैं " अकरम "
आती नही थी जिनकी समझ मे बात कोई ।-