Life m sabse jyada nafarat karne wali chij ko hi baar baar kyu dekhana padata hai......
-
Live ur life the way you like
because society
will poke it's nose in
everything....-
बिखरना
जिंदगी का दस्तूर है
पर
बिखर के
संवरना जिंदगी है......-
हाथ थामना ये आपका प्यार है
मगर आपका
साथी हाथ थामे
वो आपका नसीब........-
की तेरी चाहत पे
ये दिल कुर्बान ना हो जाए
तुम युही हमेशा रहना साथ
नहीं तो इस दिल से कोई
खता ना हो जाए......-
💯 रुपया है पॉकेट में वाह वाह
वाह वाह वाह वाह वाह
कि ₹100 रूपया है पॉकेट में
100 और दो
200 हो जाएं पॉकेट में 😁🙈.......-
हौसले बुलंद
हो तो
मंजिलों तक
जाने के जरिए
मिल ही
जाते हैं......-
बेजान चीज में कोई जान ला सकता है
तो वो प्यार है .......
अगर कोई किसी को बेपनाह प्यार करता है
तो वो अनमोल बन जाता है
खूबसूरती प्यार करने वालों से बढ़ती है
वरना खामियां तो लोग
निकाल ही लेते हैं......-
किसी से वादा कर तो लेते हैं
पर निभा नहीं पाते💔
वादों की कीमत
पूरा करने वालों से होती है....
बीच राह में छोड़ने वालों से नहीं....
"Do not make false promises "-
हाथ बस थामना नहीं
जिंदगी के उन
हर मुश्किलों को
पार करने का
हौसला चाहिए......
-