Hoti hai jiske chehre par thehri huyii khamosiyan..
Bhitar uske shorrr ka ik tufaan rehta hai.-
10-january 🎂
If u hurt me i dnt Hurt U Back But M Sure My Pen Ruins Ur Life... read more
क्यूं सम्मान करूं मैं उस गांधी का
मैं तो दिवाना हूँ इंकलाब की आंधी का.-
मैं खुद नहीं हूँ पूरा तु है मेरा अंग आधा.,
मैं क्रिष्ना हूँ तेरा...तु है मेरी राधा.-
एकदूजे के दरमियाँ कुछ भी ना कम ना ज्यादा हो
सच्ची शादी वही है जिसमें सब कुछ आधा-आधा हो.-
ले कलम हाथ मैं और शब्दों से वार कर,
जज्बे से अपने तु तेज इसकी धार कर,
लिख कुछ ऐसा की पहचाने लोग तुझे,
काबेलियत को अपनी तु सफलता का हथीयार कर,
बनते है जो बेडियाँ आगे तुझे बढने मैं,
किस नाली के है किडे वो उनको ये सवाल कर,
कहते है जो कुछ नहीं कर पाएगा तु जिंदगी मैं,
गलतफेमी उन लोगों की कुछ बन के तु दूर कर,
खुद को तु दुनिया मैं इतना मशहूर कर,
लोग पढते ही रहे तुजे सबको इतना मजबूर कर,
शब्दो को अपने तु अनंत सा सूर कर,
जिंदगी का अपनी तु ऐसे संपूणॅ सार कर,
ले कलम हाथ मैं और शब्दों से वार कर.-
उम्रभर करता रहा जो दुआयें मेरी मौत की.,
आज कफन मैं देख के मुझे वो शख्स भी रो पड़ा.-