Life is an adventure that's full of beautiful destinations. Wishing you many wonderful memories made in 2023.
🎉HAPPY NEW YEAR 2023🎉-
Koi bol do jara unko ki ham unhe kitna chahate hai,
Ek dil hai ek jaan hai sab kuchh un par nisarte hai.-
nothing is permanent don't stress yourself too much because it doesn't matter how bad the situation is....it will change
-
तुम सुनों न सुनो ये गिला तो नहीं,
बात बस मेरी इतनी सुने जाईये ।
'देव' हूँ पास मेरे सुधा तो नही,
तेज का ही हलाहल पिए जाईये।।
जिन्दगी की डगर देखो लम्बी बहुत,तुझको मेरी कसम तुम तो रुकना नहीं ।
गम का तूफान आये तो आता रहे,मेरे दोस्तों कभी तुम तो झुकना नही ।।
कर गुजरने की चाहत है दिल मे तेरे ,'देव' मैं मन की बातो को हूँ जानता ।
तुम जहा भी गिरो बज्र बनकर गिरो,रोशनी को तुम्हारी मै पहचानता।।
विघ्न का कोई पर्वत भी आये तो क्या दो हथेली है कसकर मसल दीजिए।
गर रुकावट मिले कर्म की राह पर,पाँव से अपने पल मे कुचल दीजिए।।
आप से कितनी आशा लगाये हुए, माँ-पिता तो आपके जिये जा रहे ।
आपके सारे गम को जरा देखिए, मुस्करा-मुस्करा कर पिए जा रहे ।।
राह रोके तुम्हारी कहा किसमे दम,आप बस अपनी ताकत को पहचान लो।
हर परीक्षा को तुम पास कर सकते हो,पास करना है मन मे यही ठान लो।।
'स्वयं ' के हाँथों प्रतिज्ञा करो,
कर्ज मां-बाप का तो उतारोगे तुम।तुम जहाँ भी रहो चाहे जैसे रहो ,
पर बुढ़ापा तो उनका संवारोगे तुम।।
'देव' भी तो दुआ देखिये कर रहा,
उम्र भर मुस्करा कर फुलो फलो।
उम्र की राह पर जब ढ़लो तुम कभी, सुर्य बनकर ढलो,सूर्य बनकर ढलो।।
📝📝AKHILESH YADAV📝📝
-
सिखा न सकी...
जो उम्र भर
तमाम किताबे मुझे...
करीब से कुछ
चेहरे पढ़े,...
और ना जाने कितने
सबक सिख लिये ..!!-
दरमियां ..... चाहे इश्क हो, अश्क हो,रश्क हो,,,
शर्त बस इतनी जो भी हो सच हो....!!-
यादें उन्हीं की आती हैं
जिनसे दिल का ताल्लुक
हो,,
हर शख्स से मोहब्बत
हो ऐसा मुमकिन तो
नही ! ! !-
शक्ल चाहे भोली सी हो या
या सावली सी सूरत......
इश्क जब रूह से होता है तो
हर चेहरा बेमिशाल लगता है..।-
न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए, जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए।
-
दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया ना करो ।-