Most powerful, dangerous, and helpful thing in this world is ANGER, now its all upto you how you use it
-
सोचता हू अक्सर
की केसा लगता होगा
जब किसी का दिल किसी से
अपने मन की बात करना चाहता होगा
पर कोई उसे मिल नहीं पाता होगा
चाह कर भी किसी से कुछ कह नहीं पाता होगा
और बस मन की बात मन में ही दबाता होगा
आँखों में भरे आंसू सबसे छुपता होगा
चाह कर भी किसी कोने में भी रो नहीं पाता होगा
बातें कई होंगी बताने को पर
बस उन्हें अपने मन में ही दफन कर
किसी कोने मे
सिसकियों की कोहली भर सो जाता होगा
सोचता हू अक्सर
की केसा लगता होगा
-
Brain wants to leave it
But heart holds the grudges
Its not about the words used
Its about the person who used them
-
ये दुखों का सैलाब भी बह जाएगा
जिस दिन मेरी जिंदगी में वो पल आएगा
जो चाहता हू वो हासिल कर जाऊँगा
तब जी खोल के अपने पिता को गले लगा पाऊँगा
-
Want to write but my brain start to fight
My heart was fine but can't start with a line
I wanted to shine but was running out of time
My brain forced me to try but in the end i just cry
I wanted to fly but can't overcome something with lie
Shot the ray into the sky but can't say to silly thoughts a bye
Heard ha sound of chime but unable to make a better rhyme
-
वक्त लगेगा पर सब सही होगा
जो तकदीर में है जरूर होगा
राजयोग का सोचकर, हाथ मत बांध लेना
ज्योतिष ने तो कहा है, बनाना तो खुद होगा
वक्त लगेगा पर सब सही होगा
पाने की लालसा को दबने ना देना
उड़ने की चाह खो ना देना
ऊंचा उड़ोगे सुनकर शांत मत बैठना
उड़ने के लिए पंख बनाना तुझे ही पड़ेगा
वक्त लगेगा पर सब सही होगा
पहाड़ ऊंचा है बहुत, चढ़ना तो होगा
चोंटे लगेंगी बहुत, चलना तो होगा
मंजिल मिलेगी जरूर सोचकर रुक ना जाना
उस मंजिल तक पहुंचने के लिए, रस्तों पे कदम तेरा ही होगा
वक्त लगेगा पर सब सही होगा
-
इस हार जीत की जंग में
किसकी जीत किसकी हार
जब वो थे दौ जिस्म एक जान
-
तू कान्हा की बंसी की आवाज़
मैं गोपियों के कान सा
तू बरसाने की उजली धूप
मैं वृंदावन की साझ़ सा
तू मीरा का विश्वास
मैं राधा के इंतजार सा
तू राधा के जैसा मिठा नाम
मैं कान्हा के राग सा
तू माँ यशोदा का प्यारा
मैं नठखठ कान्हा शैतान सा
मेरे लिए तेरा ये प्यार
इस छोटी सी दुनिया में मेरा जहान सा
-
तुम भी उनसे उम्मीद रखना छोर दो जिनको तुम चाहते हो कि वो तुमसे कोई उम्मीद ना रखे
-