Akhilesh Pratap Singh   (यदुवंशी की कलम से..)
2 Followers · 22 Following

जीवन एक प्रयोगशाला है हम जितना अधिक प्रयोग करते है उतना ही अच्छा है ।
Joined 17 March 2024


जीवन एक प्रयोगशाला है हम जितना अधिक प्रयोग करते है उतना ही अच्छा है ।
Joined 17 March 2024
28 APR AT 21:16

अँधेरा जमी में यू फैला हुआ है
रात्रि कब कटेगी ये नहीं पता है
सूरज भी तो रुका है दूर यू खड़ा है
हर कोई परेशान सोच में पड़ा है

सपने सब देखते हैं जो सच नहीं होते
रात जैसी है जिंदगी जहां उजाले ना होते
कभी जीवन में दिवाली न मानती
लिख सके जो दर्द को वो रोशनाई न बनती

पुर्शार्थ थका है कलम है परेशान
मनोबल को भी लगता जैसे ठगा सा गया हो
रावण है जीता विजेता बना है
राम तो केवल घरो में पड़ा है
है सभी अनैतिक ना नैतिकता बची है
इमानदारी अब केवल किताबों में पड़ी है

ये देश की नई तस्वीर है यहाँ हसरत बस अधूरे ही रहती है
मेरे भाईयो इस अँधेरे से निकालो

-


28 APR AT 21:03

बन के एहसास मेरी धड़कन के पास रहते हो,
बन के तस्वीर मेरी आँखों के पास रहते हो,
बस एक ही सवाल पूछना है तुमसे,
हमसे दूर रहकर क्या तुम भी उदास रहते हो।

-


28 APR AT 21:00

कैसे बताऊँ मैं तुम्हें मेरे लिए तुम कौन हो,
तुम धड़कनों का गीत हो,जीवन का तुम संगीत हो
तुम जिंदगी तुम बंदगी,तुम रोशनी तुम ताजगी
तुम हर खुशी तुम प्यार हो,तुम प्रीत हो मनमीत हो
आँखों में तुम यादों में तुम, साँसों में तुम तुम आँखों में तुम नींदों में तुम ख़्वाबों में तुम,तुम हो मेरी हर बात में
तुम हो मेरे दिन रात में,तुम सुबह में तुम श्याम में
मेरे लिए पाना भी तुम,मेरे लिए खोना भी तुम,
मेरे लिए हँसना भी तुम,मेरे लिए रोना भी तुम
जाओ कहीं देखो कहीं,तुम हो वहां, तुम हो वहीं
कैसे बताऊँ मैं तुम्हें,तुम बिन तो मैं कुछ भी नहीं
मेरे लिए तुम धर्म हो,मेरे लिए ईमान हो
तुम ही इबादत हो मेरी,तुम ही तो चाहत हो मेरी
तुम ही मेरा अरमान हो,ताकत हूँ मैं हर पल जिससे
ही तो वो तस्वीर हो
तुम ही मेरी तकदीर हो,तुम ही सितारा हो मेरा
तुम ही नज़रा हो मेरा,यूँ ध्यान में मेरे हो तुम
सारे मेरे जीवन में तुम,हर पल में तुम हर चीज़ में तुम
मेरे लिए रास्ता भी तुम,मेरे लिए मंज़िल भी तुम
मेरे लिए सागर भी तुम,मेरे लिए साहिल भी तुम
मैं देखता बस तुमको हूँ,मैं सोचता बस तुमको हूँ
मैं जानता बस तुमको हूँ,मैं मानता बस तुमको हूँ
तुम ही मेरी पहचान हो,कैसे बताऊँ मैं तुम्हें मेरे लिए तुम कौन हो,

-


28 APR AT 18:30

We are like books

Humans are like books. Our surface, our external appearance, attracts many people, but very few are able to understand the essence hidden deep inside.

Just as some people buy a book just by looking at its attractive cover, similarly many people evaluate us on the basis of our external appearance, dress and social status. They never try to understand the thoughts, feelings and experiences hidden within us.

Some people guess the completeness of a book by reading its introduction and table of contents. Similarly, some people determine our personality by listening to some of our words or actions. They never try to think that our behavior can be different according to the circumstances and there can be more depth hidden within us.

Many people consider a book good or bad just by reading book reviews. They do not try to read that book themselves and come face to face with it. Similarly, many people form an opinion about us on the basis of beliefs and criticisms prevalent in the society. They never try to know what is the truth and what kind of person we really are.

-


27 APR AT 17:20

Paid Content

-


27 APR AT 17:06

Paid Content

-


19 APR AT 22:47

Paid Content

-


18 APR AT 23:11

Paid Content

-


18 APR AT 23:02

Paid Content

-


15 APR AT 20:26

Paid Content

-


Fetching Akhilesh Pratap Singh Quotes