मंज़िल ना मिले तो क्या हुआ
रास्ता बहुत कुछ सीखा जाता है..-
Akhilesh Pareek
(Akhilesh Pareek)
33 Followers · 4 Following
UDAIPUR ( RAJSTHAN )
INSTA - akhilpareek51
.
अपना नाम
अपनी कामयाबी
अपना वजूद
खुद बनाना पड़ता है... read more
INSTA - akhilpareek51
.
अपना नाम
अपनी कामयाबी
अपना वजूद
खुद बनाना पड़ता है... read more
Joined 2 August 2019
14 FEB 2022 AT 23:50
हमारे कंधे पर सर रख वो सोये कुछ इस कदर
हम अपनी परेशानियों को भूल उनके ख्यालो में खो गए...-
13 OCT 2021 AT 22:00
खूबसूरती ए तलब का इंतजार मत कर ऐ ग़ालिब ,
तुम बस आईने में देखो
खूबसूरती खुद शर्मा जायेगी...-
24 JUN 2021 AT 12:56
तेरे लिखने में वो कशिश ही निराली है
मानो भरा हो रंग
या हर अटूट प्रेम की जुबानी हो-
16 JUN 2021 AT 21:55
मिले वो आज हमे यू एक आयने की तरह
हम अपने अक्ष को देखते ही रह गए-
27 MAY 2021 AT 12:18
देर से ही सही पर जब भी आती है
उनकी तस्वीर सामने हमारे ,
हम खुद को उनका होने से रोक नही पाते...-
3 MAY 2021 AT 17:58
जिससे दिल लगाना नही
भूल जाना ही बेहतर है ,
जिसको ख्वाबो में लाना नहीं
भूल जाना ही बेहतर है ,
जिसे कभी अपनी दुनिया माना
आज वो किसी और के होने जा रहे है
भूल जाना ही बेहतर है ,
साथ रह कर भी दूरियाँ ज्यादा लगे
भूल जाना ही बेहतर है ,
-
15 JAN 2021 AT 14:40
सूरत जिनकी देखते है ख्वाबो में रोज
वो सामने हमारे आज हकीकत बन खड़े है-