बचपन में सिखाया था की,
जिन्दगी में कभी भी पांव हिलाने की गलती न करे।
अब सोते हुए भी पांव हिलाता हूं मैं
कि लोग ज़िंदा समझे और जलाने की जल्दी ना करें।।
🥺🥺
-
दुनिया छोटी सी है मेरी लेकिन अच्छी है
दोस्त थोड़े कम हैं मेरे पर दोस... read more
अभी अभी तो मिले है, चार कदम तो चलने दे
दिल तक में उतरा हीं नहीं, रूह के सफ़र तक बढ़ने दे।
नियत हमारी सच्ची है और प्रेम अगर ये सच्चा है
हालातों से मुझे लड़ने दे, कुछ जतन मुझे भी करने दे।।
हमसफर, हमदम, हमराह मेरे, क्यों बदलेंगे ना हालत तेरे
बस सफ़र शुरु तो करने दे, ये वक्त, नसीब संवरने दे।।
-
ऐ ख़ुदा मुझपे तेरा, ये कैसा है करम
हर दिन में है ख़ुशी, हर रात में है गम।।-
Relationship of love looks like this too
So please maintain your bond by chatting.-
बेरूखी भी, बेबसी भी, बेइंतहां है जाना
उलझने लाख है माना, मगर ये जान लो 'जाना'
कभी मेरे लिए भी वक्त निकाल लो तभी आना।।
🥺🥺
-
मुझे पता है मेरे इश्क का, क्या मुकाम होना है
मुझे उसके साथ बस एक बार बदनाम होना है!
-
फिर भी, जो आधार में रहते हैं।
हमारा वक्त ऐसा है की हम भाड़ में रहते है।-
वो एक तस्वीर भेजकर भी तुमको एहसास दिला देंगे की कितना भरोसा है तुम पर
तुम जान भी लुटा दोगे तो भी perfect नहीं हो पाओगे।-
एक समय था जब उसे रतालू भी पसंद आ जाते थे🤔
एक दौर है की अब वो सेब भी IGNORE कर देता है🤭-