अखिलेश देवली   (अखिलेश देवली)
6 Followers · 6 Following

कभी साथ बैठो फिर मुझे जान जाओगे😊😊😊💐
Joined 22 July 2020


कभी साथ बैठो फिर मुझे जान जाओगे😊😊😊💐
Joined 22 July 2020

शब्दों के पार |
Beyond the words.

पूरा कैप्शन में पढ़े....

-



आदमियत की खोज में...
आगे कैप्शन में पढ़े 😊

-



“जिंदगी की कशमकश मे अपनी तलाश„


पुरा कैप्शन मे पढ़े........

-



अतीत आता है बीते हुए भले बुरे स्मृतियों से, और तुम्हारा भविष्य आता है तुम्हारी कामनाओं और महत्वाकांक्षाओं से !
एक जा चुका है और दूसरा अभी आया नही तुम व्यर्थ ही इसमें उलझते हो,जबकि अस्तित्व में केवल वर्तमान है और जीवन जिया जा सकता है वर्तमान के इसी क्षण में |

-



पहले लगा साथी ढूंढने का यह कारवां, बहुत ढूंढा पर मिल कर भी अधूरा रहा,
दो पल का था यह नशा !
फिर जब होश आया तो लगा कि जिंदगी बस जिए जाने का नाम है !
जो है आज इस पल में और अभी यहां, ठहर जा जिंदगी अब कल के लिए फुर्सत कहां |

-



हिम्मतें ना हार ना बैठ उदास तू आंखों की पलकें बिछाए रख |
बदलेगा वक्त, एक दिन बदलेगा सब कुछ आहिस्ता आहिस्ता ए जिंदगी,
तु आशाओं के दीप जलाए रख ||

-



“जितना बड़ा आशिक उतना ज्यादा असफल„😊
किसी ने पूछा तेरा मेरा रिश्ता क्या ?
मैंने कहा मतलब का |
वास्तव में हर रिश्ते के पीछे कोई ना कोई जरूरत होती है बिना जरूरत का कोई रिश्ता नहीं है और जरूरत है शायद इसीलिए हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं चाहे मैं हूं या तुम या फिर कोई भी |
जिस दिन आप किसी को कुछ दे नहीं पाओगे या फिर यूं कहो आपकी कीमत जिस दिन शून्य, फिजूल हो जाएगी उस दिन आप देख लेना सारे रिश्ते तुमसे दूर भागने लगेंगे |
निस्वार्थ होना काल्पनिक तक ही सही है वास्तविक जिंदगी मैं उस पर अमल करना शायद बहुत कठिन |😌❤

-







कभी सोचिए , लोग दावे करेंगे , आपके लिए कुछ भी , आप बुरे है है या वो बहुत अच्छे , फलाना शानदार खिलाड़ी है या अलाना बुरे गाने वाले , ये खुद को बड़ा नेता समझता है , या वो लड़की बर्बाद है आदि।
ओर उनके दावे बहुत पुख्ता ओर विश्वसनीय होंगे , उनके हिसाब से , क्योकि वो मजबूर है , अपनी मानसिकता से , सोच से ।
स्वयं को समझने में जिंदगी निकल जाती है , लेकिन हम दूसरे के लिए राय बना चुके होते है , वो भी कन्फर्म 😊 ।
★ इसलिए दोस्तो , कोई आपके लिए क्या सोचता है , अगर आप इन बातों में पड़ने लगे तो उनकी तरह बन जाएंगे , क्योकि उन लोगो को बोलना है , अपनी राय देनी है , आदत से मजबूर है वो ।
एक बात याद रखिये , आपके लिए लोग क्या बोलते है , कभी मत सोचिए , लेकिन कौन बोलता है इस पर जरूर ध्यान दीजिए , अगर एक सफल , शुभचिंतक , आपकी आलोचना कर रहा हो , तो फर्क पड़ना चाहिए , विश्लेषण कीजिये ,
अगर कोई अनजान , कोई घटिया , असफल या बिन बिचारे आप पर उंगली उठाता है तो कभी ध्यान मत देना ।
क्योकि 90% मामले में लोग आपको उसी तरह से आंकलन करते है , जैसे वो है ।

-



अपनी जिन्दगी के सलीके कुछ इस कदर मोड लो,

जो नजरअंदाज करे उसे नजर आना छोड़ दो |
😊🙏🙏

-



She - तुम रह तो लोगे ना मेरे साथ पर मुझे तो खाना बनाना भी नहीं |

★He responded after 5 minutes of silence.

सुनो तुम चाय तो बना लेती हो ना😁😁

★Tag your tea lover friend.

-


Fetching अखिलेश देवली Quotes