Paid Content
-
Akhilesh
1.7k Followers · 9.9k Following
तुझसे बात किए बगैर दिन अधूरा लगता है,
तू मुस्कुरा दे तो सारा जहां अपना सा लगता है।
इश्क़ तुझ... read more
तू मुस्कुरा दे तो सारा जहां अपना सा लगता है।
इश्क़ तुझ... read more
Joined 24 March 2020
16 SEP AT 17:41
चंदा मामा आसमान में,
चमकें जैसे दीप कहीं।
रात हुई तो निकले बाहर,
हमको देख करें रहम कहीं।
नीला अंबर ओढ़े चुपके,
तारों संग वो खेले खेल,
मैं भी देखूं, मुस्कराऊँ,
बन जाऊँ एक प्यारा मेहेल।
चंदा बोले — "सो जा बच्चा,
सपनों में मैं साथ रहूँ।"
मैं बोला — "ठहरो मामा,
थोड़ा तुमसे बात करूँ।"
रात ढले फिर चंदा जाए,
छुप जाए वो बादल में,
लेकिन हर दिन लौट के आए,
नई कहानी पोटली में।
-
16 SEP AT 16:55
"वक्त है अब संभलने का,
हर बेटी को जीवन देने का।
ना हो फिर कोई चीख़ कोख में,
चलो बनाएँ एक दुनिया प्रेम में।"
-