Akhil Saini   (Akhalesh Kumar Saini)
8 Followers · 3 Following

Joined 24 June 2019


Joined 24 June 2019
16 APR 2022 AT 7:48

नतीजों की परवाह
नहीं मुझे,
प्रयासों का अपना
अलग मजा है ।

-


10 DEC 2021 AT 15:55

अपनी पत्नी को कभी थोड़ा भी नजर अंदाज मत करना वरना वो आपको नफरत करेगी.....

-


8 DEC 2021 AT 9:00

कुछ अधूरे ख्वाब(कल्पनाएं) हैं,
जो लगता नहीं कभी पूरे हो पाएंगे......

-


1 DEC 2021 AT 18:28

जमाने की नाराजगी तो जायज है
जनाब मैं खुद से खुद ही परेशान हूं
आजकल

-


8 JUL 2021 AT 23:20

जिंदगी है छोटी हर पल में खुश हूँ
काम में खुश हूँ, आराम में खुश हूँ.
आज पनीर नही ,दाल में ही खुश हूँ.
आज गाड़ी नही पैदल ही खुश हुं
दोस्तो का साथ नही,अकेला ही खुश हूँ.
आज कोई नाराज है, उसके इस अंदाज से ही खुश हूँ.
जिसको देख नही सकता, उसकी आवाज से ही खुश हूँ.
जिसको पा नही सकता,उसको सोचकर ही खुश हूँ।
बीता हुआ कल जा चुका है,उसकी मिट्ठी याद में ही खुश हूँ.
आने वाले कल का पता नही,इंतजार में ही खुश हूँ.
हसता हुआ बीत रहा है पल,आज में ही खुश हूँ.
जिंदगी है छोटी,हर पल में खुश हूँ.

-


6 JUL 2021 AT 10:22

किसी को ये अहसास
मत होने दो..
कि आप उनपे मरते हैं
वरना यकीन करो
आप पल पल मरेंगे....

-


6 JUL 2021 AT 10:20

दगा कोई एक
करके जाता है
और भरोसा सब से
उठ जाता है......

-


25 MAY 2021 AT 20:07

मैं उन जैसा ना हो पाया, ये गम नहीं है ' जान '
मैं अक्सर खुद को खुद सा नजर ना आ पाया,
जमाने भर के लोगों की बुराई करता रहता हूं,
फिर लगता है ये जलन है, की उनसा भी नहीं हो पाया।

-


17 APR 2021 AT 22:17

जिन्हें नींद नहीं आती किसी
अपने से बात किए बिना,
उन्हें ही पता है कि सुबह होने में
कितने जमाने लगते हैं ।

-


2 APR 2021 AT 14:46

चिंता वाकी कीजिए जो अनहोनी होय,
अनहोनी होनी नहीं होनी ही सो होय।

-


Fetching Akhil Saini Quotes