नतीजों की परवाह
नहीं मुझे,
प्रयासों का अपना
अलग मजा है ।-
अपनी पत्नी को कभी थोड़ा भी नजर अंदाज मत करना वरना वो आपको नफरत करेगी.....
-
कुछ अधूरे ख्वाब(कल्पनाएं) हैं,
जो लगता नहीं कभी पूरे हो पाएंगे......-
जिंदगी है छोटी हर पल में खुश हूँ
काम में खुश हूँ, आराम में खुश हूँ.
आज पनीर नही ,दाल में ही खुश हूँ.
आज गाड़ी नही पैदल ही खुश हुं
दोस्तो का साथ नही,अकेला ही खुश हूँ.
आज कोई नाराज है, उसके इस अंदाज से ही खुश हूँ.
जिसको देख नही सकता, उसकी आवाज से ही खुश हूँ.
जिसको पा नही सकता,उसको सोचकर ही खुश हूँ।
बीता हुआ कल जा चुका है,उसकी मिट्ठी याद में ही खुश हूँ.
आने वाले कल का पता नही,इंतजार में ही खुश हूँ.
हसता हुआ बीत रहा है पल,आज में ही खुश हूँ.
जिंदगी है छोटी,हर पल में खुश हूँ.
-
किसी को ये अहसास
मत होने दो..
कि आप उनपे मरते हैं
वरना यकीन करो
आप पल पल मरेंगे....-
मैं उन जैसा ना हो पाया, ये गम नहीं है ' जान '
मैं अक्सर खुद को खुद सा नजर ना आ पाया,
जमाने भर के लोगों की बुराई करता रहता हूं,
फिर लगता है ये जलन है, की उनसा भी नहीं हो पाया।-
जिन्हें नींद नहीं आती किसी
अपने से बात किए बिना,
उन्हें ही पता है कि सुबह होने में
कितने जमाने लगते हैं ।-