Akhil Sain  
2.2k Followers · 8 Following

read more
Joined 8 April 2018


read more
Joined 8 April 2018
10 FEB AT 12:46

ये बसंत है
बसंत मंद मंद समीर का
खिलते बासंती फूल की अबीर का
फाल्गुन के गीतों के शोर का
प्रेम के सराबोर का
पढ़ने लिखने वाली की भोर का
ये बसंत है रंग रास के विभोर का
ये बसंत है

-


10 JAN AT 19:13

तुझसे गुज़रकर ये जाना की हम होना कैसा है
फलदार वृक्ष न होने से पौधा होना अच्छा है

मैं दोपहर का साथी हूँ सुनसान रात में होने से
संग तेरे न होने से ग़म का साया अच्छा है....

अखिल सैन

-


23 SEP 2024 AT 8:23

अब उलझती जाती है ये ज़िंदगी भी
सुलझायें कोई तो गाँठे पड़ जाती हैं

मेरे हिस्से के भी सारे सुख तुम्हारे हो
मगर दुःखों की ठंड में आँसुओं की धुँध पड जाती है

-


19 JAN 2022 AT 19:16

ये दरवाज़ों की आवाज़ है या हवाओं का ज़ोर
ये खिड़की अंतस को खोल दे फिर देख इश्क़ का दौर... #akhilsain

-


11 DEC 2021 AT 10:01

ये तेरे हुस्न के जलवे
बारिश की मानिंद है
जितनी दफ़ा देखूँ तुझे
दिल भीगता ही जायें... #akhilsain

-


5 SEP 2021 AT 12:37

शिक्षक वही है जो आप की कमज़ोरियों को पहचान ले
और एक मित्र भाती आप का मार्गदर्शन करे...यही एक अच्छे शिक्षक की पहचान है... #akhilsain

-


12 AUG 2021 AT 18:54

अगर तुम ठहर जाने को प्रेम कहते हो
तो सरासर ग़लत हों
जो ठहर जाता है वो प्रेम कभी नहीं हो सकता

प्रेम में डूबा हर इंसान तैरता है पानी के ऊपर
एक किनारे से दूसरे किनारे की ओर

प्रेम में आदमी खोजता है खोजी कि तरह
एक जगह ठहरता नहीं... #akhilsain

-


12 AUG 2021 AT 18:47

युद्ध में हारें हुए व्यक्ति से ज़्यादा पीड़ा
घायल सैनिक की कराह देती है.... #akhilsain

-


19 NOV 2019 AT 14:25

कारनामे बड़े ही कमाल लिखती है ज़िन्दगी मेरे
पहलू में कितने सवाल लिखती है ज़िन्दगी मेरे.... #akhilsain

-


9 FEB 2019 AT 10:45

प्रेम कभी सरहदें नहीं बनाता.....वो बनाता है पुल ताकि पाटी जा सके दूरियाँ......
#akhilsain

-


Fetching Akhil Sain Quotes