Akhil Khanna   (अखिल)
261 Followers · 24 Following

read more
Joined 7 April 2018


read more
Joined 7 April 2018
10 JUL AT 21:23

इन रोज़ रोज़ के इम्तिहानों से तो..
वो सालाना इम्तिहान ही अच्छे थे...📖📖📚

"गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें "

-


9 JUL AT 15:14

मेरे लिए तो ये दर्द भी दुआ है..।
क्यूंकि ये दर्द तूने ही दिया है..।।

-


17 JUN AT 10:03

कल बरसों बाद एक मजाक पर बहुत जोर से हंसा..🤣🤣🤣🤣
कोई कह रहा था कि मोबाइल आने से दूरियां कम हो गयी हैं..!!!!

-


17 JUN AT 6:26

कभी सोचा भी ना था, कि एक वक़्त ऐसा भी होगा..।
घड़ी तो सबके पास होगी, पर वक़्त नहीं होगा..।।

-


17 JUN AT 6:12

कि अब किस तरह, मौसम की मिसाल दें..।
उससे जल्दी तो लोग बदल जाते हैं..।।

-


19 MAY AT 16:55

आप की आमद का असर, मैं कैसे बयां करूं..।
बिखरे हुए नजारे, आज फिर से गुलशन हो गए..।।

"Happy Birthday"

-


16 MAY AT 19:17

कोई चाहे भी तो मेरा साथ, कितना निभाएगा..।
चाहे जितना भी साथ देगा, शमशान तक ही जायेगा..।।

-


15 MAY AT 10:38

सांसे किसी का इंतजार नहीं करतीं..
दिल की धड़कनों का ऐतबार नहीं करती..
मौत तो ख्वामख्वाह ही बदनाम है..
ये ज़िन्दगी किसी से प्यार नहीं करती..

-


4 MAY AT 9:03

जो फिर से एक बार मैं, काशी को हो लिया..।
यूं लगता है महादेव ने, मेरा सारा विष पी लिया..।।

-


3 MAY AT 8:38

मुझे किसी मशवरे की जरुरत नहीं..।
मैं अपने किरदार में लाजवाब हूं..।।

-


Fetching Akhil Khanna Quotes