चंद लम्हों मे गुजरे ज़माने, याद दिला देता है...।
एक शख्स हंसी हंसी मे, हर रोज़ रुला देता है..।।-
कोई लिखे जहां मे,जन के लिए..
मेरे लिए है लिखना,मेरे मन का सुकून... read more
"आज़ादी "
जिसने कीमत दी, उसे मिली नहीं...।
जिसे मुफ्त मिली, उसे कद्र नहीं....😑।।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
पलकों तले अंधेरों की, बात नहीं होती..।
आँखों की ख्वाबों से,मुलाक़ात नहीं होती..।.
वक़्त जो बदला, तो अब ये हालात हैं..।
दिन तो होता है, पर रात नहीं होती..।।-
इन रोज़ रोज़ के इम्तिहानों से तो..
वो सालाना इम्तिहान ही अच्छे थे...📖📖📚
"गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें "-
कल बरसों बाद एक मजाक पर बहुत जोर से हंसा..🤣🤣🤣🤣
कोई कह रहा था कि मोबाइल आने से दूरियां कम हो गयी हैं..!!!!-
कभी सोचा भी ना था, कि एक वक़्त ऐसा भी होगा..।
घड़ी तो सबके पास होगी, पर वक़्त नहीं होगा..।।
-
आप की आमद का असर, मैं कैसे बयां करूं..।
बिखरे हुए नजारे, आज फिर से गुलशन हो गए..।।
"Happy Birthday"-
कोई चाहे भी तो मेरा साथ, कितना निभाएगा..।
चाहे जितना भी साथ देगा, शमशान तक ही जायेगा..।।-