एक पुराना घाव हूं ,जीता-जागता सा ख्वाब हूं..
मैं तलवार , मैं ही मयार हूं..।२।
चाहता हूं हुनर बाजो की बस्ती में एक मकान
मैं 'Programmer' भी हूं, मैं 'शायर' भी हूं..!
-
ए तो चंद खयाल हैं जो कागज पर उतर आए....।
The worst part is we lost the best part without realising....
It was the best part....-
एक शख्स है जिस पर
मेरी पूरी जान कुर्बान है...!२!
वो शख्स मेरी अम्मीजान है.....!-
अच्छा तजुर्बेगार बना दिया है इस जमाने ने ..।२।
फिर भी तमाम उम्र बीत जाती है एक शख्स को भुलाने में.....।-
न जाने क्यों फिर रहा हूं सुकून की तलाश में ये जिन्दगी . . ।
तु साथ हैं ये भी तो एक सुकुन की बात है. . . .
-
Jo jyada haste aur hasate hai na....
Vahi aksar ...andar se jyada toote hue paye jate hai.....-
हस देते हो हमारे वाकिया- ए- इश्क पर....
तुम्हें लगता है जो तुमने किया है बस वही इश्क हैं........-
मुझे नही लगता तुम समजदार हो.!२!
रेगिस्तान मे रहते हो और बारीश के तलबगार हो !-
बात करने को दिल भी करता हैं बहुत !२!
मगर "call" करने में डर भी लगता है बहुत...-
हर कोई छोड जाता है हर किसी को एक नये मोड पर.....!२!
दुआ से मुझे सब कुछ मिला है बस तुझे छोड कर...-