अकेलेपन से एकांत तक   (Smiley 😊)
1.4k Followers · 101 Following

read more
Joined 12 August 2018


read more
Joined 12 August 2018

आज भी रोती है इन चुड़ियों की खनखनाहट,,
जो तूने मुझे कभी मोहब्बत से पहनाई थी....

-



ज़िंदगी एक सफ़र है
आवारगी से भरा,
जिसमें सुकून की तलाश
हर वक़्त रहती है ....

-



टूटे हुए दिल के टुकड़े,
कांच से भी ज्यादा चुभते है....

-



अपनी ख्वाहिशों से
ज्यादा जिंदगी,,
दूसरों की जरूरतें
पूरी करने में गुजर गई....

-



पागल तो हम आज भी है दुनिया की नज़र में,मगर ,
उसकी चालाकियों ने हमें समझदार बना दिया है.....

-



मैंने जिंदगी में हर बार एक ही गलती की,,
कि दूसरों से पहले अपने लिए नहीं सोचा....

-



उसका मन भर जाने के बाद
उसे सब कुछ झूठ लगा..
पहले मेरी मोहब्बत और
उसके बाद मेरे आंसू भी......

-



क्यूंकि बदल दिया है हमने,अब
जमाने को देखने का नज़रिया......

-



यह दिल नहीं करता अब
किसी के कदमों का पीछा,,,
जिसे मेरी जिंदगी से जाना है
वह जा सकता है......

-



,हर बार मेरी कीमत याद दिलाई उसने,,
मेरी नजरों से मुझे गिराने से पहले…...

-


Fetching अकेलेपन से एकांत तक Quotes