Healing in 1 line
You forgot your past but not your self-
ना जाने क्यूं मैं,
कुछ खोने लगा हूं।
सपनो को पूरा करने की चाहत में,
बीमार होने लगा हूं।
मुक्कमल ना हो रहा है कुछ,
मुसलसल हैरान होने लगा हूं।
लेट जाता हूं तो नींद आती नही,
पर बैठे बैठे में अब सोने लगा हूं।
उम्मीद छूटे, छूटती नहीं
यकीन है......
जो खोया है वो पाऊंगा,
एक दिन तो चैन से सो पाऊंगा।
-
जो लोग दुखी होते है वो अपना दुःख किसी को बयाँ नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनका दुख सुनने वाला कोई होता ही नहीं हैं इसलिये वे हमेशा दूसरो को खुश करने की कोशिश में लगे रहते हैं ताकी उनके जितना दुख किसी को झेलना ना पड़े
-
सदका हूं किसी का मुझे वार दीजिए.....
किसी काम का नहीं हूं मुझे मार दिजिये-
दर्द है दवा है दुआ है मेरे रब तेरा करम है
हर आराम है शायद यही सबसे बड़ा गम है
-
पड़ा ही नहीं कभी वास्ता खुशियों से हमारा,
हम यूँ गम-ए-रंगीन हुए बैठे हैं ....!
-
एक गलती रोज कर रहा हूँ मैं ,
जो मिलेगा नहीं उसी पे मर रहा हूँ मैं ....।
💯🖤♥️
-
ख्वाहिश और ख्वाब में डूबा हुआ एक "आशिक- ए -नसीरुल"
हमदर्द वाले तो बोत मिले लेकिन दर्द-ऐ-सफारुल वाला कोई ना मिला
-