पास होते तो इश्क़ जता पाता,
काश दिल खोल के दिखा पाता।
तुमसे बढ़ कर कोई नहीं ज़िंदगी में,
काश ये एहसास तुमको दिला पाता।।
-
I don't wanna fight with you,
I don't wanna prove you wrong,
What I just want to see,
A smile on your face and,
I just want to be the reason for that smile.-
दूरियां इतनी हैं की
बस यादों में तड़पते रह जायेंगे,
लेके आंखों में आसूं ऐसी बंद होगी
दुनियां को पीछे छोड़ हमेशा को सो जायेंगे।-
मिलना है तुझसे मिलना है
बार बार यही क्यूं कहते हो,
ख्वाबों के बाहर भी एक दुनियां है
हकीकत से रू - ब - रू हो जाओ।
जो संभव नहीं है मेरे लिए ऐसी बात ही न कहो,
तुम हकीकत में न सही ख्वाबों में ही मिलते रहो।-
इस जन्म में थोड़ा कम साथ मिला जीने को
सायद इतना ही था सफर हमारा ,
अगले जन्म फिरसे तुमको ढूंढेंगे
तुमसे प्यार करेंगे और ज़िंदगी भर साथ रहेंगे।
इस जन्म के लिए अलविदा Princess ◉‿◉
-
|लड़के|
दुख होता है तकलीफ़ होता है बस सहिए
आंखे भर भी गई आंसुओं को अंदर ही रखिए,
हर कोई बस यही बोलेगा लड़का होके रोते हो
इसलिए सहिए चुप रहिए किसी से कुछ न कहिए।-
वो गिनाते रहे हमें क्यूंकि
हमारी कमियां हमारी भूल सबको याद रही,
कभी न झांका खुद में उन्होंने
खुद की क्या कमी और क्या भूल रही।-