Akash Yadav mini shaayar   (गामा_आले_शायर)
386 Followers · 551 Following

read more
Joined 4 December 2019


read more
Joined 4 December 2019
14 JAN 2022 AT 23:25

Jindgi

-


13 JAN 2022 AT 7:31

तेरी यादों में जीना किसी के साथ जीने से बेहतर है

-


13 JAN 2022 AT 7:28

कुछ दिनों कि बात है हम फिर आयेंगे वापिस
ये इकतरफा मुहब्बत की कहानी अभी तो अधूरी है
मुकाम हासिल करेंगे साहिबा तुझसे इकरार से पहले
तेरे इनकार से पहले इतनी जद्दोजहद तो जरूरी है

-


12 JAN 2022 AT 22:31

तुम मांगते होंगे खुशियां जहां कि साहिब
मैं खुश हूं की अब वो खुश है मेरे बिना

-


11 JAN 2022 AT 22:48

लिखकर दास्तां खुद कि यार अंजान बैठे है
इकतरफा इश्क से होकर यार परेशान बैठे है
और शायद उनको नाम तलक न याद हो साहिब
जिनके नाम से हम शायर बदनाम हुए बैठे है

-


11 JAN 2022 AT 8:53

मुहब्बत को भी कैद करने का हुनर होना चाहिए साहिब
ये जमाना आज भी सिर्फ जिस्म को तवज्जो देता है

-


10 JAN 2022 AT 22:07

तुम्हारी खुशियों के पैमाने अलग होंगे शहरी बाबू
हम गामा आले है म्हारी मां खुश है तो मैं भी खुश हूं

-


10 JAN 2022 AT 9:18

मैं छोटे गांव का लड़का हूं
मेरे बहुत छोटे छोटे सपने है
मुझे बड़े शहर का रिवाज नहीं पता
मुझे तो लगते सब अपने है
मैं तो शहर आया था साहिब
बस कुछ कमाने के लिए
मां की दवाई , बच्चो की पढ़ाई
और घर का चूल्हा जलाने के लिए
किस्मत का मारा और हालातों से मजबूर था
मैं अपनी हार के करीब और मंजिल से दूर था
To be continue _ _ _



-


9 JAN 2022 AT 9:44

यू कुछ कहना क्या अब भी जरूरी है
तुम शहर आली मैं गाम आला बस यही मजबूरी है
तुम बड़े घर की बेटी मैं एक किसान का लड़का हूं
तुम high income वाली हो और मैं जेब से कड़का हूं

-


8 JAN 2022 AT 9:16

यू तुझसे न कह पाना मुहब्बत लफ्ज़ मेरी कमी रही
चेहरे पर हसीं और तेरे इंतजार में आखों में नमी रहे
चाहता हूं बस इतना इकतरफा मुहब्बत का जब भी सवाल हो
मेरे लफ्ज़ मेरी शायरी ही मुर्शद आखिरी जवाब हो
The_villagers_shaayar_

-


Fetching Akash Yadav mini shaayar Quotes