Akash Yadav (Ak47)   (आKash)
11 Followers · 20 Following

read more
Joined 9 November 2019


read more
Joined 9 November 2019
25 MAR 2022 AT 13:37

बहुत ही दानी होने का दिखावा करते है,
बहुत ही कम अस्ल में दान कर जाते हैं।
कुछ लोग अकेले ही फ़ुज़ूल मे भाषण देते है,
तो कुछ लोग ही अकेला बलिदान दे जाते है।
कुछ लोग तीर ही दे के छोर देते है
तो कुछ लोग साथ मे कमान: भी दे जाते है।

-


14 APR 2021 AT 2:34

मैं तो फकीर हूँ सब कुछ खोना जानता हूँ,
जो मेरे साथ था उसको भी खो दिया मैने,
मैं तो रातों में छुप-छुप के मुंह दबोचना के रोना जानता हूँ।

-


9 APR 2021 AT 13:33

बस रब ना मारे।
बाकियों के लिए मैं काफी हूँ।

-


6 APR 2021 AT 20:43

वक्त गुजरते पता थोड़ी चलता है
किसी को भुलाने मे वक्त थोड़ी लगता है,
ओर ये क्यो हुआ ,कैसे हुआ,अच्छा हुआ ,
बुरा हुआ,
नहीं इस कशमकश मे नही हूँ मैं।

-


6 APR 2021 AT 20:01

अजीब सी बाजियां भी खेलीं गई,
मेरे कंघे तक ना जाने वाली मेरी जिंदगी से चली गई।

-


6 APR 2021 AT 19:37

दोस्तों से इजाजत लें रहा हूँ मैं,
सर अपने बदनामी लें रहा हूँ मैं,
तुम अपने खवाब वापस रख लो,
अब इन आँखों से फुरसत ले रहा हुँ मैं,
ओर तुम रोने को आना खुश मिजाजी से,
ऐ जिन्दगी तुझसे इजाजत लें रहा हूँ मैं,

-


4 JAN 2021 AT 3:11

तेरा मैं सब कहा मानता हूँ, मैं भी तो कहा बुरा मानता हूँ,
और जबान चासनी है हाथों में खंजर हैं तेरे,
दोस्त तुझे में अच्छी तरह से जानता हूँ ।

-


4 JAN 2021 AT 3:00

दुनिया से जो सीखा वो,
आज एक एक करके किताब बन गए,
ओर जिसे बहुत प्यार किया था कभी,
वो आज-कल मेरे ही बैरी बन गए।

-


4 JAN 2021 AT 2:49

ना आज करूंगा माफ किसी को ना कल करेंगे,
बस बदलाव इतना होगा ,
एतबार किसी से नहीं करेंगे।

-


30 DEC 2020 AT 1:31

आज तो गैरों ने छोड़ा है,मुझे कल अपने भी छोड़ेंगे.
मुझे जिनके ऊपर मान था बड़ा , पैर मेरे उन्होंने ही खींचे हैं और मुझे ऐसे नहीं घबराना चाहिए,मुझे और भी आगे ऐसे ऐसे अपने मिलेंगे।

-


Fetching Akash Yadav (Ak47) Quotes