बहुत ही दानी होने का दिखावा करते है,
बहुत ही कम अस्ल में दान कर जाते हैं।
कुछ लोग अकेले ही फ़ुज़ूल मे भाषण देते है,
तो कुछ लोग ही अकेला बलिदान दे जाते है।
कुछ लोग तीर ही दे के छोर देते है
तो कुछ लोग साथ मे कमान: भी दे जाते है।-
♠️Stubborn:हाँ हूँ तो
☢️Reรթe¢t🙏ϻe😎,I😇Reรթe¢t🙏ƴoʋ☣️
☣️Dɩsʀɘspɘct👿ɱɘ☢️F... read more
मैं तो फकीर हूँ सब कुछ खोना जानता हूँ,
जो मेरे साथ था उसको भी खो दिया मैने,
मैं तो रातों में छुप-छुप के मुंह दबोचना के रोना जानता हूँ।-
वक्त गुजरते पता थोड़ी चलता है
किसी को भुलाने मे वक्त थोड़ी लगता है,
ओर ये क्यो हुआ ,कैसे हुआ,अच्छा हुआ ,
बुरा हुआ,
नहीं इस कशमकश मे नही हूँ मैं।-
अजीब सी बाजियां भी खेलीं गई,
मेरे कंघे तक ना जाने वाली मेरी जिंदगी से चली गई।-
दोस्तों से इजाजत लें रहा हूँ मैं,
सर अपने बदनामी लें रहा हूँ मैं,
तुम अपने खवाब वापस रख लो,
अब इन आँखों से फुरसत ले रहा हुँ मैं,
ओर तुम रोने को आना खुश मिजाजी से,
ऐ जिन्दगी तुझसे इजाजत लें रहा हूँ मैं,-
तेरा मैं सब कहा मानता हूँ, मैं भी तो कहा बुरा मानता हूँ,
और जबान चासनी है हाथों में खंजर हैं तेरे,
दोस्त तुझे में अच्छी तरह से जानता हूँ ।-
दुनिया से जो सीखा वो,
आज एक एक करके किताब बन गए,
ओर जिसे बहुत प्यार किया था कभी,
वो आज-कल मेरे ही बैरी बन गए।
-
ना आज करूंगा माफ किसी को ना कल करेंगे,
बस बदलाव इतना होगा ,
एतबार किसी से नहीं करेंगे।
-
आज तो गैरों ने छोड़ा है,मुझे कल अपने भी छोड़ेंगे.
मुझे जिनके ऊपर मान था बड़ा , पैर मेरे उन्होंने ही खींचे हैं और मुझे ऐसे नहीं घबराना चाहिए,मुझे और भी आगे ऐसे ऐसे अपने मिलेंगे।
-