देखो मेरा प्यार तुम्हारे हृदय से हैं,...
जो कभी नहीं खत्म होगा,चाहे तुम मेरे..
गोद में रहो,या मैं तुम्हारे गोद में रहूं...-
ईश्वर से बढ़कर तो मेरी माँ हैं,
पहले मेरी माँ हैं,फिर ईश्वर हैं,
🎂🎂एक माँ ही हैं,जो अपने
बच्चों को समझती हैं,बाकी दुनियां
कुछ भी समझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता हैं,
माँ के सामने दुनियां का सारा शब्द ही तुच्छ हैं,
उनपर क्या लिखना,जिनका दिन हर एक दिन हो..
So happy mother's day❣️❣️❣️
,🎂🎂❣️🌿💫🙌🌸🌼🌿🥰
-
बस एक बात,बस एक ही बात कहेंगे...
अगर कभी मौका मिला हमको, तो...
तुमको अपने गोदी में बैठाएं,या सुलाएंगे...
जरूर..कुछ पल ही सही लेकिन,आना जरूर...
उम्र बिता देंगे उस एहसास से तुम आना जरूर...
-
जिस दिन तुम मुझसे मिलोगी,..
मैं तुमसे...
गले मिलकर सारी,गिला शिकवा...
दर्द सब दूर कर लूंगा...-
वो कब्र ही क्या,जिसमें मैं दफन ना
हुवा हूं,तुम्हारे उम्र का मैं उस कब्र में
से अत्यंत आजीवन ताउम्र बढ़ने का
प्रार्थना आग्रह किया हूं.,तुम मुस्कुराना
सदा-सदा युगों-युगों तक,लेकिन कब्र
में नहीं मेरे कब्र पर आकर,,एक प्रेम से
परिपूर्ण ,प्रेम भाव और ,हाथों में लाल
गुलाब लेकर आना,.......याद रहे मेरे
कब्र पर आना...-
खत्म हुवे हम कुछ इस,...
तरह से,की रुत बदल गई...
आकाश इस कदर मरा...
की जनाजा-ए-वीरान हो गया...-
"मेरा परछाई भी मुझसे कहता हैं,आकाश..
क्या तुम दुनियां के बदनसीब इंसान हो क्या"..-
जब किसी से हर रोज बात होती हैं,
अचानक बात होना, बंद हो जाएं,
तो एक अजीब सा कमी महसूस होती हैं,
जैसे,सब कुछ अधूरा सा हैं....😌☺️-
अपने प्रेम में होकर और...
उस प्रेम में स्वार्थ ना हो...
शायद यहीं प्रेम हैं...-
जब इंसान समझदार होता हैं,न तो..
वह अपने बाहरी दिखावटी को त्याग.
कर देता हैं,वह अपने कुदरती दिखावटी...
के साथ ही जिंदगी बीता देता हैं....😌-