तुम रहो मयखाने में,
मैं दूर रहूं शराबी बनकर..
मैं यहीं कहूंगा,
"मैं फिर भी तुमको चाहूंगा"..
"तेरी चाहत में मर जाऊंगा"..-
15 OCT AT 22:05
13 OCT AT 16:47
"याद"
तेरी यादों का असर इतना हैं,कि
एक बार याद आ जाओगी तो,
पूरे ख्वाब में तेरे,सीने से लगा रहूंगा,
कही जाऊंगा नहीं,🌸😶
-
10 OCT AT 14:40
बहुत सारे ख्वाब देखे थे,..
लेकिन सब ख्वाब इस आग..
में जलकर भस्म हो रहे हैं,...-
9 OCT AT 16:17
मुर्शद....
देख लेना एक दिन वो मुझे लेकर
श्मशान घाट जाएगी और पूछेगी,
लोगों से इसको फूंकने में कितना
वक्त लगेगा..😶-
8 OCT AT 10:52
मैं दौड़ते हुवे,उस....
वृक्ष के पास गया,...
जहां मैं,और तुम अक्सर...
साथ मिला करते थे...-
5 OCT AT 6:52
हताश निराश हो जाते हैं,हम...
जब पता चलता हैं,उसके...
लिए कुछ भी नहीं हैं,हम...
बहुत अकेला सा महसूस होता हैं...-
2 OCT AT 21:17
ऐसा नहीं कि मेरे साथ...
कोई नहीं हैं,बहुत लोग हैं,..
लेकिन कोई समझने..
वाला नहीं हैं,मुझे...😶-