किसी ने मेहनत के पत्थर तोड़ दिए, कुछ न मिला।
किसी ने सूखे पत्ते फूंक कर ही आशियाना बना दिया।।
#बात सिर्फ मेहनत की कभी थी ही नहीं।-
Akash Tiwari
(Akash तिवारी)
69 Followers · 17 Following
●OFFICIAL PAGE®
मैं कुछ लिख देता हूँ बाकी तुम समझ लेना,
जो ना समझ पाओ तो समझ लेना कुछ समझना ... read more
मैं कुछ लिख देता हूँ बाकी तुम समझ लेना,
जो ना समझ पाओ तो समझ लेना कुछ समझना ... read more
Joined 14 October 2017
5 APR 2022 AT 13:18
20 MAR 2022 AT 21:58
आता है खूब उन्हें
अपने लफ़्ज़ों से रफू करना,
हर बात पर कह देते हैं,
"वक्त ही है बदल जायेगा"-
15 MAR 2022 AT 20:09
रोज़ आईना देखना मेरी आदत है,
क्योंकि उसमें आज भी मैं वैसा हूँ जैसा 10 साल पहले था,
लेकिन जैसा कल था उससे थोड़ा तो बदल गया हूँ।-
2 AUG 2021 AT 21:52
छोर बहुत हैं जुड़े, इस कहानी की डोर से,
जो यकीन न हो तो पूछो किसी और से-
1 AUG 2021 AT 14:36
"दोस्तों जैसे भाई"
और
"भाईयों जैसे दोस्त" मिलना भी किस्मत की बात है।।।-
1 APR 2021 AT 15:39
23 MAR 2021 AT 0:32
अपनी Crush को Propose करना तो फिर भी Easy है,
कभी अपने पापा को बता पाये हो कि "कितना प्यार करते हो उनसे?"-
20 MAR 2021 AT 0:24
सब को खुश रखा है मैंने मगर, न जाने क्यूँ खुद से नाराज़ लगता हूँ!
खुली किताब सा हूँ मगर, न जाने क्यूँ कोई राज़ की बात लगता हूँ!-
14 MAR 2021 AT 17:10
There is nothing in the world that can be compared to Saturday' evening
-