आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया साल उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं!
आप सभी को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
-
Writing here not as regularly but whenever i see so... read more
मैंने सबसे ज्यादा धोखा अपने अच्छाई से खाया है,सामने वाले को वैसा ही मान लिया जैसा दिखा,लेकिन बाद में पता चला कि लोग यहा रावण से भी ज्यादा चेहरा लिए फिरते हैं।
-
आप किसी का अच्छा करते रहो करते रहो
फिर होता यह है कि वह आपको बेवकूफ समझने लग जाता है।🤣
-
अब मुझे तकलीफ नही होती,
चाहे कोई भी मुझे छोड़ कर जाए.....क्योंकि
मैंने उन रिश्तों से धोखा खाया है,
जिन पर मुझे नाज था।
-
“न जाने कौन सी दौलत है,
कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो
दिल ही खरीद लेते हैं।”
Happy friendship day
-
इस उम्र का छोटा सा मेरा अनुभव कहता है कि जिंदगी में सबकी आपसे अलग अलग उम्मीदे होती है
और सबकी उम्मीदों में खरा उतरना किसी एक अकेले
इंसान की बस की बात नही।
आप सबको खुश नही रख सकते,
इसमे कोई आपसे खुश हो सकता है
तो कोई नाराज।
-
लालची इंसान को किसी के अच्छाई और बुराई से
कोई मतलब नही होता
उसे तो बस जिससे उसका मतलब निकले
जिससे उसको पैसे मिले,फायदा मिले
बस उसी का गुणगान करना होता है।
ऐसे लोग जब तक उनका मतलब होता है
वो आपका उपयोग करते है
और मतलब खत्म होने के बाद बस पीठ पीछे
खंजर घोंपने का इंतज़ार करते है।
-
एक पैगाम
जहा हो जैसे हो
फिलहाल खुश रहना और धैर्य रखना।
तुम्हारा मिलना नही
तुम्हारा होना जरूरी है।
-
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान से प्रार्थना है कि हम सबके जीवन मे खुशहाली आये और सभी का जीवन खुशियों से भरपूर हो।
भगवान से इसी प्रार्थना के साथ कि
सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु
मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत् ।-
औरतें जवानी में बीवी बनकर
अलग होने पर जोर देती है😏
और बुढ़ापे में सॉस बनकर
इकट्ठा रहने की दलील देती है।
कटु सत्य।🤐
-