जी तोड़ मेहनत करना है
जो लोग कमजोर समझते हैं ना,
उन्ही से नमस्ते सर कहलवाना है-
बरना शक्ल तो हमारी पहले से ही बेहत्तर है 😀😀
संबंधों के इस जंजाल में फसना नहीं है तुमको
चैटिंग सेटिंग में समय बर्बाद करना नहीं है तुमको
गर होना है कामयाब मतलब से भरी दुनियां में,
तो प्यार के इस जाल में फसना नहीं है तुमको-
भौतिकवाद की ओर अग्रसर दुनिया यह भूल गई है कि भौतिकवाद सुख दे सकता है खुशी नहीं..
पैसे के पीछे भागती दुनिया यह भूल गई कि पैसों से संसाधन खरीदे जा सकते है खुशी नहीं..
पैसा और भौतिकवाद क्षणिक सुख के प्रदाता है
जबकि निस्वार्थ रिश्ते जीवन पर्यंत खुशी के प्रदाता है-
मुझे समझना, समझाना , और ध्यान से सुनना
तबियत से लेकर खाने पीने तक का ध्यान रखना
जरूरत से ज्यादा मुझे प्यार, और हक देना,
मुझे अच्छा लगता है तेरा यूं हक जताना
-
पैसा और भौतिकवाद क्षणिक सुख के प्रदाता है
जबकि निस्वार्थ रिश्ते जीवन पर्यंत खुशी के प्रदाता है-
खुद को समझकर तो देखो
जिंदगी हसीन न हो जाय तब कहना
एक बार खुद से प्यार करके तो देखो-
फिर जिंदगी का एक सवाल आया
जीवन मैं क्या खोया क्या पाया
बस फिर क्या सवालों का सैलाब आया-
💫 मध्यमवर्गीय लड़का 💫
बढ़ती उम्र बढ़ती जिम्मेदारियां और भविष्य की चिंता
विपरीत परिस्थितियों के बोझ तले अपनों की चिंता
मन मै उपजे शौक मन मै रखकर खुद को संतुष्टि देता,
हर मध्यमवर्गीय लड़का कुछ इस तरह जीवन जीता
अपनों की ख्वाहिश पूरी करने कठिन परिश्रम करता
रिश्तेदारों पड़ोसियों की आलोचनाओं का पात्र बनता
मस्ती मजाक वाली उम्र मै जिम्मेेदारियों का बोझ ढोता,
हर मध्यमवर्गीय लड़का कुछ इस तरह जीवन जीता
बचपन खेल खिलौनों की जगह मिट्टी मै गुजरता
किशोरावस्था मैं मस्ती की जगह मेहनत करता
जवानी भर अपनों के लिए धन दौलत कमाता,
हर मध्यमवर्गीय लड़का कुछ इस तरह जीवन जीता
लाख परेशानियों, मजबूरियों अथाह आर्थिक तंगी से झूझता
तमाम दुखों के बाबजूद छोटे से कार्यों मैं खुशी ढूंढ लेता
बिपरीत परिस्थितियों मैं भी चेहरे पर मुस्कान लिए फिरता,
हर मध्यमवर्गीय लड़का कुछ इस तरह जीवन जीता-
हर पल तेरा ज़िक्र रहा
कैसे भी हालात हो मेरे,
हर दम तेरा ख्याल रहा-