बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।
-
The roots of education are bitter but the fruit is sweet.
"शिक्षा की जड़ें कड़वी हैं लेकिन फल बहुत ही मीठा है।"
-आर० आर० आर० ग्लोबल एकेडमी
(भोगांव, मैनपुरी)-
आलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्थो महान् रिपुः।
नास्त्युद्यमसमो बन्धुः कृत्वा यं नावसीदति।।
"मनुष्य के शरीर में रहने वाला आलस्य ही (उनका) सबसे बड़ा शत्रु होता है। परिश्रम जैसा दूसरा (हमारा) कोई अन्य मित्र नहीं होता, क्योंकि परिश्रम करने वाला कभी दुखी नहीं होता।"
-आर० आर० आर० ग्लोबल एकेडमी
(भोगांव, मैनपुरी)-
"Education is the mother of leadership."
-R. R. R. Global Academy
(Bhongaon, Mainpuri)-
विद्यां ददाति विनयं, विनयाद् याति पात्रताम्।
पात्रत्वात् धनमाप्नोति, धनात् धर्मं ततः सुखम्॥
"विद्या विनय देती है; विनय से पात्रता, पात्रता से धन, धन से धर्म, और धर्म से सुख प्राप्त होता है।"
-R. R. R. Global Academy
(Bhongaon, Mainpuri)-
एकः शत्रुर्न द्वितीयोऽस्ति शत्रुः।
अज्ञानतुल्यः पुरुषस्य राजन्॥
"हे राजन्! इंसान का एक ही शत्रु है, अन्य कोई नहीं; वह है अज्ञान।"
-R. R. R. Global Academy
(Bhongaon, Mainpuri)
-
माता शत्रुः पिता वैरी येन बालो न पाठितः ।
न शोभते सभामध्ये हंसमध्ये बको यथा ॥
"जो माता- पिता अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते, वे शत्रु के समान होते हैं। बुद्धिमान की सभा में अनपढ़ व्यक्ति कभी सम्मान नहीं पाता, वहाँ वह हंसों के बीच बगुले के समान होता है।"
-R. R. R Global Academy
(Bhongaon, Mainpuri)
-
"सुने थे किस्से मैंने गिरगिट के रंग बदलने के,
पर उससे दस- गुना ज़्यादा देखा है मैंने इंसानों को रंग बदलते हुए...!!!"✍🏻🙂-
"मोहब्बत करनी है तो दो तरफा करो,
क्योंकि एकतरफा में कुछ भी हासिल नहीं है...!!!"🕯️
-आयशा-