लबो से हंसी ना छूटने दे , खुदा तू उस पर इतनी मेहरबानी कर दे..
मुबारक हो आज का दिन उसका है , सारी तोहमतें मेरी उसे खुशियों से भर दे।।
-
लिखना मेरा काम है
लिखने से मेरा नाम है ..
singer & guitarist
song writer .
अगली मुलाक़ात में उस से इश्क़ बयां कुछ ऐसा होगा ..
पलकें महॉबत जाहिर करें जी हूबहू ऐसा होगा ..
खेर मेरे लब ये सब बाते आइने में खुद से कह जाते है .
हम हर बार बस ये सोच के रह जाते है ...
सोचा तोड़ के तालुख दोस्ती का उस से दिल्लगी कि बात करेंगे .
जैसे हम करते वैसे ही वो हम से प्यार हर दिन ओर रात करेंगे ..
छोड़ ये सोचना फिर उसे खोने के खोफ में बह जाते है .
हम हर बार बस ये सोच के रह जाते है ...
कभी तो उसकी आंखो मे भी मेरे लिए नमी होगी ..
सब कुछ होके उसके पास बस मेरी कमी होगी ..
खेर ये सच होने से पहले मेरे ख़्वाब ढ़ह जाते है ..
ओर हम हर बार बस ये सोच के रह जाते है ...
Akash Rajput ..✍️
-
मेरे महबूब ने मेरा गाल चूमा है ..
बताओ भला हम नशे में क्यूं ना रहे ..
-
ये नाराज़गी का सिलसिला किस दायरे तक जाके ठहरेगा ,
हुई जो खता हमारी माफ करो सनम चलो अब जाने भी दो ..
इश्क़ तुम्हे मुझे से सुना बेशुमार है इश्क़ मुझे तुम से बेशुमार है ,
सीने से लिप्त मेरी सांसों को चलने की वजह दो ये बेरुखी अब जाने भी दो-
उसका तेवर दिखा के नाराज होना तोबा तोबा प्यार आ गया ..
नाराज़गी में भी मेरे इंतेज़ार में सोना तोबा तोबा प्यार आ गया ..
उसका हर अंदाज़ हुर की परछाई से कम तो नहीं लगता मुझे ..
मेरे वक़्त ना देने पर अपने वक़्त में मुझे इश्क़ समझानां तोबा तोबा प्यार आ गया ..
-
धर्म की आग में जलाई पांच जन ने अपनी सम्पूर्ण जवानी है ..
एक औरत के अपमान के प्रतिशोध की आंधी पुरानी है ..
कृष्ण जिस के साथ मिल पापियों को मिटाने चला ..
ये उस सत्य और असत्य में हुई महाभारत की कहानी है ...
🙏🚩
-
मैं तेरा हाथ पकड़ तुझे दूर तलक ले जाऊं
बताओ तुम चलोगी क्या ..
सफ़र लंबा हो तेरे साथ जमीन का हर दायरा भूलाऊ बताओ तुम चलोगी क्या ..
में चांद तारे तोड़ लाने का वादा ना करता यहीं पास में एक जन्नत बनाऊ
बताओ तुम चलोगी क्या..
बताओ तुम चलोगी क्या ..
-
जाने क्यूं लोग महोबत मान लेते है , उन चंद मुलाकातों को..
उम्र भर का वादा समझ लेते है , उन बेफिजुल सी बातो को..
एक वो आदत फिर छूटने को ना आती ,जिसे गुफ्तगू कहते है ..
आखिर में तनहा तकिए को भिगो कर गुजारी जाती है खामोश रातो को ..
जाने क्यूं लोग ...-
जला दिया शहर तुमने ,जला दिए मोहले तुमने,
बताओ अब जिंदा इंसा भी जलाओगे क्या ?
ये इतनी नापाक हरकत के बाद भी तुम,
हिंदुस्तान को अपना बताओगे क्या ?
#बैंगलुरू_हिंसा-
हरकतों से इनकी मालूम हुआ,
किसी गद्दार से कम इनकी पहचान नहीं है ..
जरा बताओ इन्हे ओकात में रहे,
इनके बाप का हिन्दुस्तान नहीं है ..
#बेंगलुरु_हींसा-