Akash Pawar  
8 Followers · 8 Following

Joined 25 February 2019


Joined 25 February 2019
4 JUL 2022 AT 23:49

कुछ पलों के लिए मिलने वाले दोस्त
और चंद घंटे की बातें,
जिंदगी का मतलब सीखा दे
कुछ ऐसी मुलाकाते।

-


19 MAY 2022 AT 0:32

बाहेरच्या आवाजाला कंटाळून
खिडक्या बंद करून शांत झोपणारा मी
आता एखाद्या शांत रात्री सुद्धा
दचकून उठून स्वतः खिडक्या उघडतो.

-


27 MAR 2022 AT 22:43

पहली कोशिश हमेशा खुद करो
मदद मांगोगे तो मायूस हो जाओगे

-


12 MAR 2022 AT 1:06

नजर से नजारों के उस पार देखा हैं
मैने आखों के सामने पूरा संसार देखा हैं
हर दफा मुस्कुराता, डगमगाता, गुनगुनाता
सुबह शाम सिर्फ तुम्हारा श्रृंगार देखा हैं

-


7 DEC 2021 AT 16:08

मैंने जिंदगी,घर, हालात,अपने
सबको बदलते देखा है...
बस यह कहकर चलता रहा
की ये एक किस्मत की रेखा है...
पर अभी बड़ा खुश रहता हूं मैं
क्योंकि इस झूठी दुनिया से उठकर
मैंने अपने मां बाप के बारे में सोचा है

-


7 DEC 2021 AT 13:22

इंतजार तकलीफ जरूर देता है
लेकिन जब मंजिल की बारी आएगी
तब हमसे ज्यादा कोई खुश नहीं होगा।

-


24 AUG 2021 AT 23:39

लोग कहते है की
मोहोब्बत नसीबवालो को मिलती है..
ए खुदा..
क्या मैं इतना लाडला हू तेरा
की मुझे ज्यादा खुशी
उसकी तरक्की से मिलती है।

-


26 JUL 2021 AT 13:40

They said,
ए गुजरने वाली हवा बता,
मेरा इतना काम करेगी क्या।
And rest is the story of goosebumps.

-


14 JUL 2021 AT 16:18

मैं कहा सही और कहा गलत
बस ये बता देना...
मैं करूंगा सही जो गलत हो
बस तुम आंखों से प्यार जता देना।❤️

-


14 JUL 2021 AT 16:05

The GLOW of living is exactly proportional
To the FlOW of living.

-


Fetching Akash Pawar Quotes