कुछ पलों के लिए मिलने वाले दोस्त
और चंद घंटे की बातें,
जिंदगी का मतलब सीखा दे
कुछ ऐसी मुलाकाते।
-
बाहेरच्या आवाजाला कंटाळून
खिडक्या बंद करून शांत झोपणारा मी
आता एखाद्या शांत रात्री सुद्धा
दचकून उठून स्वतः खिडक्या उघडतो.-
नजर से नजारों के उस पार देखा हैं
मैने आखों के सामने पूरा संसार देखा हैं
हर दफा मुस्कुराता, डगमगाता, गुनगुनाता
सुबह शाम सिर्फ तुम्हारा श्रृंगार देखा हैं-
मैंने जिंदगी,घर, हालात,अपने
सबको बदलते देखा है...
बस यह कहकर चलता रहा
की ये एक किस्मत की रेखा है...
पर अभी बड़ा खुश रहता हूं मैं
क्योंकि इस झूठी दुनिया से उठकर
मैंने अपने मां बाप के बारे में सोचा है-
इंतजार तकलीफ जरूर देता है
लेकिन जब मंजिल की बारी आएगी
तब हमसे ज्यादा कोई खुश नहीं होगा।-
लोग कहते है की
मोहोब्बत नसीबवालो को मिलती है..
ए खुदा..
क्या मैं इतना लाडला हू तेरा
की मुझे ज्यादा खुशी
उसकी तरक्की से मिलती है।-
They said,
ए गुजरने वाली हवा बता,
मेरा इतना काम करेगी क्या।
And rest is the story of goosebumps.
-
मैं कहा सही और कहा गलत
बस ये बता देना...
मैं करूंगा सही जो गलत हो
बस तुम आंखों से प्यार जता देना।❤️-