No Girls are weaker than Boys
Have their own freedom and choice
Open and just watch the history
Women had got lots of Victory!-
मुझे नाज़ है हमारे प्यार पर
इस नाकाबन्दी में तुम आज भी किसी गलियों से गुजरकर मुझे ख्वाबों में मिलने आती हो!-
हा गुनहगार हूँ मै तुम्हारी मौत का
मेरे मुंह से निकला हुआ हथियार मेने कही दफना दिया है!-
घरबंदी के फैसले ने कैद कर दिया मुझे अपनी ही चार दिवारों के बीच,
तुम्हारी तस्वीर अब अपनी दिवारों पर ना लगाने का मुझे अफसोस हो रहा हैं!!-
ये बीमारी का कहर मेने जान लिया है
अभी जहा पर हूं उसी को घर मान लिया है!-
एक बात तो तय है
जश्न -ए- रात से खामोश -ए-शाम
ज़्यादा याद रखी जाएगी!-
दुनिया से परे, में तेरे पास...
बहोत काँटे चुबे, ओर एक गुलाब की आस!-
डूब गई थी ज़िंदगी जाम के प्याले में...
चाई की चुस्कियों ने मामला संभाल रखा है..!!-
देखो कुदरत के नज़ारे, रंग कितने गहरे है...
रोशन हुईं आँखे पर हाथ कितने मेले है...!-
मेरी ज़िंदगी एक पेड़ जैसी हो गई है
कोई भी काट कर रास्ता बना लेता है।।-