काश तुम पूछते !
सुकुन कहां है? और मैं
आंखो में आंखे डालकर कहता,
तुमने 'छीन' लिया...!!-
Trying_to_write___✍️❣️
Follow me on 👇
Insta 👉 @_purani_kalam_
Official👉@akash50insta
काश तुम पूछते !
सुकुन कहां है? और मैं
आंखो में आंखे डालकर कहता,
तुमने 'छीन' लिया...!!-
शायद अगली एक कोशिश तक़दीर बदल दे
ज़हर तो जब जी चाहे खाया जा सकता हैं !!-
दफन करदो किताबे ख्याल पैदा होगा,
जितना रोकोगे उतना सवाल पैदा होगा।।-
खो रहे हैं दोनों, एक दूसरे में,
जैसे सर्दियों की शाम मेें धुँआ !!
ये पानी भी तेरा, आईना हुआ,
सितारों में तुझको है गिना हुआ !!-
रंग फीके पड़ जाते है,
चेहरे की मुस्कान फीकी पड़ जाती है ,
जब कोई अपना रंग बदल देता है ✍️-
ढलती हुई इस सांझ ने
फ़िर से पुकारा है तुम्हें ,
गर हो मुहब्बत .. तो चले आओ ..❤️-
मेरी मुस्कुराहटों पर मत जाना,
ये दिखावटी दुनियां का ही हिस्सा हैं...-