Akash Kumar   (Akash Kumar)
285 Followers · 292 Following

चाहत जो किसी को अपना बना दे
Joined 4 March 2021


चाहत जो किसी को अपना बना दे
Joined 4 March 2021
29 JAN 2024 AT 9:56

कैसे हक जताउ मै तुमने
ये हक कभी तुमने दिया नही,
खुद की जरूरतों मे याद करती हो
मोहब्बत कभी तुमने मुझसे किया नहीं!

-


17 JAN 2024 AT 9:18

बन के मै तेरे दीवाना
मै तेरे दर पे आया हु,
हाथो मे सनातनी शान लेकर
मै राम भक्त कहलाया हु!

-


15 JAN 2024 AT 14:13

तेरे साथ को तरसे तेरी बात को तरसे
तेरे होकर भी तेरी इक मुलाकात को तरसे

-


12 JAN 2024 AT 9:38

किसी की याद आय
और हम उनसे बात भी ना कर पाय
ऐसी हालातो से गुजर रहे हम।

-


12 JAN 2024 AT 9:31

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है
फिर सोच तु मेरे लिए कितनी जरूरी है

-


12 JAN 2024 AT 9:04

साथ तेरा कुछ लम्हो का
पूरे दिन की थकान मिटाता है
कुछ पल यारों के साथ
जख्मो को भरने के काम आता है

-


12 JAN 2024 AT 9:01

मूढ़तें लगती है
किसी को अपना बनाने में,
लोग कुछ लम्हो मे
अपनो को पराया कर देते है।

-


11 JAN 2024 AT 21:03

यूंही नही मारता है दिल ये तुम पर
तुम्हारी आदाओ ने इसे हर रोज मारा है

-


11 JAN 2024 AT 20:59

मेरे ख्वाबों को हकीकत बना दो
मेरे सपनो से मुझे मिला दो
दुआओं में और क्या मांगू माँ
अपनी दुआओं से जीवन संवार दो

-


11 JAN 2024 AT 18:54

आपकी आदाओ के हम कायल हो गए
आप इक नज़र क्या देखी हमे
और हम घायल हो गए

-


Fetching Akash Kumar Quotes