मेरे जैसी
नन्ही परी सी
दुनिया में आके
खिलोने से अब
आगे है जाके,,
अब गुड़िया भी
साथ रहेगी
आसमां में साहसिक
उड़ान भी भरेगी,,
पद समानता का भी
अवसर हो अब
कार्य वेतन भुगतान भी
समान अब लूंगी,,
पेशे का अंतर
भी खत्म कर
रौशनी में भी रहूंगी,
कुछ उठाओ
मेरे हिस्से का बोझ
तुम भी,,
कुछ संवारों अपने मन को
आकाश से भी
खुद को काजल
ना अब लगाओ
मेरे तरीके में भी
थोड़ी घुलो तुम!!!!
-
Yourself
Figurative lastingness or
Selfless inevitability,,
Decision is yours
You have to choose
world or universe....
-
जब यथार्थ कल्पना में परिवर्तित होती है,,,,तब कल्पना भी यथार्थ नहीं रहती।।
-
जिनका मन कोमल होता है।।
मैं करती हूं जितना प्रेम तुम्हें
मुझमें आत्म श्रृंगार का अंश अधिक है क्योंकि
मैं करती हूं जितना क्षमा तुम्हें
मुझमें उन्मुक्तता का अंश अधिक है क्योंकि,,
जानती हूं तुम्हारा हर यथार्थ
जब मलिन होते हो तब भी
जब धवल होते हो तब भी,,,
तुम्हें मालूम होनी चाहिए
सशक्तता स्वछंदता के एक भाग में
पूर्णतया नहीं होती कभी
बल्कि उसके निर्माण के गुणज में होती है,,
तुम्हें मालूम होनी चाहिए
जिनका मन कोमल होता है
उनका मस्तिष्क सबल होता है!!
-
आपने प्यार से
कहा होगा
बेटा मुझे,,
पापा ,,,,मुझे प्रिंसी कहना।।।।-
The absence of water is the real gift for dry river,,
the dry leaves got the elixir at the same time...-