एक फासला है बदहाल में,
जो मैं मिटा रहा हूं,
फंसा हूं वक्त के जंजाल में,
फिर भी रिश्ता निभा रहा हूं,
आएगा दौर अपना ऐसे हाल में,
ये बस बता रहा हूं,
रहती है हर बात अब खयाल में,
बस नज़रे छुपा रहा हूं,
समझो ना मुझे किसी से कम तुम,
गुरूर नहीं ये स्वाभिमान है बता रहा हूं ।।-
आएगा दौर अपना ऐसे हाल में,
ये बस बता रहा हूं,
रहती है हर बात अब खयाल में,
बस नज़रे छुपा रहा हूं ।।
-
एक फासला है बदहाल में,
जो मैं मिटा रहा हूं,
फंसा हूं वक्त के जंजाल में,
फिर भी रिश्ता निभा रहा हूं।।-
हर वादा तेरा मुझे याद है,
तू खुश रहें यही फ़रियाद है,
हर इल्म हर वफा तुझसे है,
तू ही मेरी सारी कायनात है ।।-
सर जिस पर ना झुक जाए उसे दर नहीं कहते,
हर दर पर जो झुक जाए उसे सर नहीं कहते,
क्या तुझको जहां वाले सितमगर नहीं कहते,
कहते तो होंगे लेकिन तेरे मुह पर नहीं कहते।।-
Once I was, Now I am,
and this me will do everything to prove you what you don't expect-
बस करते है वादा तुझसे,
एक बार अपनाने में क्या जाएगा,
जो हुआ नहीं जिंदगी में कभी,
ये आशिक तेरा कर जाएगा।।-
क्यूँ कहती हो कि सोचूंगी,
ये सुनकर मैं मर जाऊँगा,
इश्क़ किया, इबादत किया है,
ये सब बर्बाद कर जाऊँगा,-
अगर तू मान ले हर बात मेरी,
सब कुछ तेरा कर जाऊँगा,
अब नहीं उठेंगी ईमान की लहरें,
ये दिल तेरा ही बनाऊँगा,-
अगर मैं समझ लूँ तेरी बातों का मतलब,
तो मेरे ख्यालों का जवाब मिल जाएगा,
जिस दिन से तुझको देखा निगाहों ने,
लगता है अब ये किसी का ना हो पाएगा,-