Akash Kr Tiwari   (@worth_on_writing)
66 Followers · 146 Following

आरज़ू एक तम्मन्ना है, जो कभी किसी की पूरी नहीं
Joined 27 March 2019


आरज़ू एक तम्मन्ना है, जो कभी किसी की पूरी नहीं
Joined 27 March 2019
2 SEP 2022 AT 20:50

एक फासला है बदहाल में,
जो मैं मिटा रहा हूं,
फंसा हूं वक्त के जंजाल में,
फिर भी रिश्ता निभा रहा हूं,
आएगा दौर अपना ऐसे हाल में,
ये बस बता रहा हूं,
रहती है हर बात अब खयाल में,
बस नज़रे छुपा रहा हूं,
समझो ना मुझे किसी से कम तुम,
गुरूर नहीं ये स्वाभिमान है बता रहा हूं ।।

-


2 SEP 2022 AT 20:47

आएगा दौर अपना ऐसे हाल में,
ये बस बता रहा हूं,
रहती है हर बात अब खयाल में,
बस नज़रे छुपा रहा हूं ।।

-


2 SEP 2022 AT 20:44

एक फासला है बदहाल में,
जो मैं मिटा रहा हूं,
फंसा हूं वक्त के जंजाल में,
फिर भी रिश्ता निभा रहा हूं।।

-


19 JUL 2022 AT 15:05

हर वादा तेरा मुझे याद है,
तू खुश रहें यही फ़रियाद है,
हर इल्म हर वफा तुझसे है,
तू ही मेरी सारी कायनात है ।।

-


11 MAR 2022 AT 9:28

सर जिस पर ना झुक जाए उसे दर नहीं कहते,
हर दर पर जो झुक जाए उसे सर नहीं कहते,
क्या तुझको जहां वाले सितमगर नहीं कहते,
कहते तो होंगे लेकिन तेरे मुह पर नहीं कहते।।

-


24 JAN 2022 AT 23:14

Once I was, Now I am,
and this me will do everything to prove you what you don't expect

-


6 JAN 2022 AT 18:36

बस करते है वादा तुझसे,
एक बार अपनाने में क्या जाएगा,
जो हुआ नहीं जिंदगी में कभी,
ये आशिक तेरा कर जाएगा।।

-


6 JAN 2022 AT 18:33

क्यूँ कहती हो कि सोचूंगी,
ये सुनकर मैं मर जाऊँगा,
इश्क़ किया, इबादत किया है,
ये सब बर्बाद कर जाऊँगा,

-


6 JAN 2022 AT 18:31

अगर तू मान ले हर बात मेरी,
सब कुछ तेरा कर जाऊँगा,
अब नहीं उठेंगी ईमान की लहरें,
ये दिल तेरा ही बनाऊँगा,

-


6 JAN 2022 AT 18:28

अगर मैं समझ लूँ तेरी बातों का मतलब,
तो मेरे ख्यालों का जवाब मिल जाएगा,
जिस दिन से तुझको देखा निगाहों ने,
लगता है अब ये किसी का ना हो पाएगा,

-


Fetching Akash Kr Tiwari Quotes