Akash Khadse   (आकाश खडसे)
2.9k Followers · 8 Following

read more
Joined 23 February 2018


read more
Joined 23 February 2018
31 OCT 2022 AT 0:25

Night at a beach ( Read Caption)

-


24 SEP 2021 AT 1:06

Raat ke uss andhere me
Kiran feekisi narangi
Akash fir rangmai hoga
Suraj ka intazar karta hu
Kee mai kal ka intezar karta hu

Train ke uss bejan safar me
Ketne mukhote satrangi
Ek bacchi ka fir khilkar hasna
Bachpan ka intezar karta hu
Kee Mai kal ka intezar karta hu

Khade huee koneme fuku
Dhua shwet ya be-rangi
Swash mera fir pikar khudhi
Anand ka intazar karta hu
Kee mai kal ka intezar krta hu

Raat ho gyi firse yara
kissee ho gye be-dangi
Fir likhunga nayi kahani
Kirdar ka intazar karta hu
Ke mai kal ka intezar karta hu

-


24 SEP 2021 AT 1:02

रात के ऊस अंधेरे मे
किरन फिकिसि नारंगी
आकाश फिर रंगमई होगा
सुरज का इंतजार करता हू
के मै कल का इंतज़ार करता हू|

ट्रेन के उस बेजान सफ़र में
कितने मुखौटे सतरंगी
एक बच्ची का फ़िर खिलकर हसना
बचपण का इंतज़ार करता हू
के मै कल का इंतज़ार करता हू |

खड़े हुए कोनेमे फुकु
धुआ श्वेत या बेरँगी
श्वास मेरा फिर पीकर खुद ही
आनंद का इंतज़ार करता हू
के मै कल का इंतज़ार करता हू|

रात हो गयी फिर से यारा
किस्से हो गये बेढंगी
फिर लिखूंगा नयी काहानि
किरदार का इंतजार करता हू
के मै कल का इंतजार करता हू|

-


23 JAN 2021 AT 18:57

मेरे माई से खेत पर आंच आयी है
हक के साथ अब भूख की भी लड़ाई है
पर हुकूमत देखो बेशर्म बैठी है
आख मूंदे रटे हुए शब्द कहती है

उम्र मेरी केवल एक अंक थी वहा
ठिठुरती थंड सी लगती है यहा
ये दिल्ली की सर्द हवा भी रास नहीं आयी
मेरे खेत की महक भी पास नहीं आयी

जैसे हुकूमत से नाता टूट गया
ऐ आसमान क्या तूभी हमसे रूठ गया
धीरे से अब साँसे बंद हो रही है
चलो पलकें भी कई दिनों बाद सो रही हैं

क्या मुझे भी तिरंगे में ओढ लोगे
या यूं ही शमशान की आग में झोंक दोगे
पर देखना हर शब्द मेरा हक से चिल्लाएगा
आज नहीं तो कल बदलाव जरूर आएगा

-


12 JUL 2020 AT 19:02

सफेद कपड़ों के धब्बों को
कुछ यु मिटाया जाएगा
तुम बोलोगे ये मैले है
तुम्हें मूर्ख बताया जाएगा ।।

देखो तुम्हारे शब्दों को
कुछ यु दबाया जाएगा
तुम चीखोगे चिल्लाओगे
पर कोई सुन ना पाएगा ।।

छलावो से भर कर मन को
आसमान दिखलाया जाएगा
फिर तुम्हें प्रतिबिंब भी
अपना नजर ना आएगा ।।

फंसकर इस जाल में जब तुम
मंत्रमुग्ध हो जाओगे
फिर सास तुम्हारी धुंधली होगी
जिस्म टूट बिखर जाएगा ।।

-


1 JUN 2020 AT 17:37

A story is rather an imagination of the reader than the writer. The one crafts the beauty of character in the story without a face and other things, getting them to life with one's imagination

-


17 MAY 2020 AT 13:31

रेत के एक एक कन को चुनकर
दीवारों को आधार दिया है
बुंद बुंद श्वेत मिलाकर
इस घर का निर्माण किया है।

अब तो ना आधार किसी का
अंबर हि अब छत है अपना
चिंता और डर से घिरे है
गाव मेरा एक खुबसुरत सपना ।

थक चुके हैं टूट चुके हैं
अब पटरी पर ही लेट चुके हैं
आखों के अश्रु भी देखो
कबसे जलकर सूख चुके हैं ।

पैरों के ये छाले क्या है
इन में अब दर्द कहा है
भूखे रहे या खा ले एक बिस्कुट
बताओ इनमें फर्क कहा है ।

दरिद्रता पर वार कहा है
वो माई-बाप सरकार कहा है
ये सब हमारा त्याग भी माना
पर इस संघर्ष का अंत कहा है ।
- आकाश खडसे

-


15 DEC 2019 AT 18:46

15th December 2019

-


6 DEC 2019 AT 23:30

What if you told me that ' you love me ' no matter what had happened ?

Aware from the fact that we wont be together but I believe all my pain, sorrow, guilt, regret and complaints would not be there anymore. Because it hurts if you don't feel the love as I feel for you. I will be truly happy all my life if this really happens.

-


6 DEC 2019 AT 11:52

Why we write ?

Human is a social animal. We need to share everything, that may be our normal daily stuff, happiness, achievements or guilt, pain, sorrow and we definitely have someone to share this with. But the thing is if we keep the good things side and will share the pain to the same person, the person and most importantly you will get fed up and you won't share it anymore. But the pain ultimately remains inside you and that pain comes out in the form of anger, helplessness, tears and some time writings.

-


Fetching Akash Khadse Quotes