AKASH KAUSHIK   (Romantic_foji)
26 Followers · 1 Following

read more
Joined 11 September 2019


read more
Joined 11 September 2019
7 MAR 2024 AT 15:51

हर लम्हा तेरी याद का पैग़ाम दे रहा है अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है..!

-


7 MAR 2024 AT 15:45

मन तो करता है तुमसे बहुत कुछ कहने का
लेकिन तुमने मुझे कभी समझा ही नहीं, चलो कोई ना जाने दो,

-


13 DEC 2022 AT 14:46

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
- Romantic_foji

-


17 FEB 2021 AT 23:09

बड़ी ख़ामोशी के साथ भेजा था गुलाब उसको,
पर खुशबु ने शहर भर में तमाशा खड़ा कर दिया

-


15 FEB 2021 AT 21:24

आज़माइश"के"क़ाबिल "नहीं हम
जैसे हैं",,,वैसे",,,क़ुबूल"कीजिए.

-


14 FEB 2021 AT 9:16

प्रेम दिवस कैसे मनाता, जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे ..
नमन हैं मेरा उन शहिदो को, जो तिरंगा ओढ कर आए थे ..

-


13 FEB 2021 AT 21:38

हर रोज हर वक्त तेरा ही
तेरा ख्याल,

ना जाने कौन से कर्ज की किश्त हो तुम..

-


12 FEB 2021 AT 12:26

क्यूं चलाती हो तीर नैनों की कमान से,
दिल तो घायल है तेरे चेहरे की मुस्कान से..!!

-


11 FEB 2021 AT 18:12

मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो।।

-


11 FEB 2021 AT 13:37

अभी तो चंद लफ़्ज़ों में समेटा है तुझे,
अभी तो मेरी किताबों में तेरा सफ़र
बाक़ी है...!

-


Fetching AKASH KAUSHIK Quotes