धड़कन भी रुक जाती होगी
आंखें नम हो जाती होगी
तेरी जान भी जाती होगी
जब याद मेरी आती होगी
-
Akash kanpuri
(आकाश कानपुरी)
12 Followers · 6 Following
आकाश कानपुरी ( एक आवाज़ )
लेखक की लिखावट
तुम पढ़ते जाओ मैं लिखता जाऊँ
मैं तेरी लिखावट बन जा... read more
लेखक की लिखावट
तुम पढ़ते जाओ मैं लिखता जाऊँ
मैं तेरी लिखावट बन जा... read more
Joined 9 June 2020
19 MAY 2023 AT 8:26
20 SEP 2022 AT 22:23
मेरी भावनाओं की क़दर नही की तुमने
वाह क्या मज़ाक बनाया मेरा तुमने-
15 SEP 2022 AT 21:45
एक दिन लिख दूंगा सबकुछ
जो मन में छुपा रखा है
मैं अभी ज़िंदा हूं
मैंने सबको बता रखा है
-
11 SEP 2022 AT 11:47
ये मेरी समझदारी है कि ज़िंदा हूं मैं
लोगों की बेवकूफ़ी तो मार देती मुझे-
26 FEB 2022 AT 11:44
घड़ी की सुई टिक–टिक आवाज़ करती रही
और हम सोते रहे आंख बंद करके उम्रभर
-
26 FEB 2022 AT 11:41
अब किसी से बड़ा बनने की आस नही हमको
हम छोटे रहकर ही बड़ों की नजरों में आ जाएंगे
-
26 FEB 2022 AT 11:38
सफ़लता मिलते ही धुन्ध गायब हो जायेगी
तब मैं स्पष्ट दिखायी देने लगूँगा
-
26 FEB 2022 AT 11:34
एक दिन सूरज की तरह चमक जाऊंगा मैं भी
और कुछ लोगो के लिए वो चमक आग जैसी होगी-