आयुष जेवढं रडवतं ते तेवढच घडवतं.........🤞💪💯
-
ये सुन पगली,
तुम क्या वक्त की बाते करती हो,
हमे तो वक्त ही बताएगा,
पर तुम्हारा तो वक्त आ गया है
हमारे कदमों में झुकने का।।।।।-
अब लौटके वापस मत आना
उनके साथ खुश हु
जो तेरे बाद आ गए,
अब लौटके वापस मत आना
उनके साथ खुश हु
जो तेरे बाद आ गए,
ये बदले हुए साल ने जो रंग बदले है ना
वो जो बदले हुए लोग मुझे याद आ गए जो है ।।।-
छोड़ कर जा रही थीं जब वो
मुझे रोना नहीं आया
दिन तो कट जाते थे
रात में सोना नहीं आया
इतना दीवाना हो गया था उसके मोहब्बत में
फिर घरवालों के कसमों का
पहला याद आया था
हम भी मर जाते तेरी मोहब्बत में मेरी जान
आखरी वक्त में मेरी मां का चेहरा याद आया।।।
-
जी भर गया होंगा अब उसका
अब वो किसी और की जिंदगी सवारेंगी
जी भर गया होंगा अब उसका
अब वो किसी और की जिंदगी सवारेंगी
मुझे धोखा देने के बाद उसे ये लगा
मैं उसे बदनाम करूंगा
नही मेरी जान तुझे मेरी खामोशी मारेंगी।।।।-
प्यार करना तो
उसने सिखाया हमे
हमे क्या पता था की
वही प्यार
हमारे जिंदगी का
सबसे बड़ा सबक होंगा।।।-
जिंदगी में एक बार pyaar जरूर करना चाहिए
ये जानने के लिए"...
की pyaar क्यों nahi करना चाहिए"-
दर्द ये,
पहले से है ज्यादा
खुद से किया था ये वादा
खामोश नजारे
रहे चुपचाप
अब ये पहली से न बाते है
बोलो तो लड़खड़ाते है,,,,,,-
वो
खुद को बिखरना चाहती है
मेरी चाहत समझकर
मैं
उसको संभालना चाहत हु
मेरा प्यार समझकर-