मैं किसी भी मोड़ पर जाता हूँ ,
एक तेरी ही यादों से टकरा जाता हूँ !!!-
Write to express
Insta id -> im_akash_jaiswal_
❤
हे भोले नाथ आज तेरे दरबार आया हूँ ,
न लोभ न लालच न कोई अरदास लाया हूँ ,
मैं थक गया हूँ अपनी ज़िन्दगी से,
बस सुकून के दो पल बिताने तेरे पास आया हूँ !!!-
मैं क्या हूँ? कुछ भी तो नहीं,
मैं जो कल था आज वो रहा ही नहीं,
ऐसा क्या हुआ जो मुझे मालूम नहीं,
ये कैसी बेबसी है जिस्से मुझे आराम नहीं,
आखिर मैं ढूंढ क्या रहा हूँ, इसका कोई जवाब नहीं,
ये कैसी ज़िन्दगी हैं जिसकी मुझे कोई परवाह नहीं,
शायद ये तेरी कमी हैं जिसके बिना मेरी कोई पेहचान नहीं !!!-
छंद लम्हों मे कितना कुछ बदल जाता है,
हम ठेहरे रेहते है और वक़्त गुज़र जाता है,
उसी एक पल मे कोई हमारे साथ रेह जाता है,
तो कोई हमसे जुदा हो जाता है,
शायद इसी का नाम ज़िन्दगी है,
जो हर पल मे हमें कुछ नया सीखा जाता है !!!-
तेरी यादें मुझसे यूँ जुड़ी है,
जैसे मेरे सीने में ज़ेहरीली सुई चुभी है !!!-
मैं जितना तुम्हारे ख्यालों से दूर जाना चाहता हूँ ,
तुम्हारी यादें मुझे उतना ही सताती है ,
तुम ही बताओ मैं क्या करू अपनी इन आदतों का ,
जिसमे बस तुम्हारी ही छवि नज़र आती है !!!-
मैं एक काव्य हूँ
जिसे न तुम कभी भुला सकते हो
न कभी मिटा सकते हो
बस दिल के पिंजरे में कही छुपा सकते हो !!!!-
तुम जीत हो मेरी और तुम ही मेरी हार हो, असल मे मेरे सारे सवालों का सिर्फ एक तुम ही तो जवाब हो, जैसे मैं कोई सुबह हु और तुम उसकी पेहली आगाज़ हो !!!!!-
तेरे दिए हुए हर दर्द से,
मैं अपनी नई कहानियाँ लिखा करुँगा,
और जो मैं मर भी गया इस ग़म मे,
तब भी अपनी इस ज़िन्दगी को सिर्फ तेरे नाम करुँगा !!!-
Even the strongest tree decline,
When the storm came his side,
And you think your heart will always shine,
In the temporary world where everyone think about their own life,
Now it's time to change your mind,
Because no one will love you throughout your life,
It's just a myth in everyone's life,
That love will happen like a fairy tale who will give you pleasure all the time!!
-