Hey Moon,
Will you be my messaging booth,
actually I'm facing problem to find her,
will you please tell her,
that I'm wandering in her favourite route,
so that we can meet again,
and give each other a heart warming look.
— % &-
Write to express
Insta id -> im_akash_jaiswal_
❤
मैं चीखना चाहता हूँ, चिलाना चाहता हूँ,
अपने जिस्म के हर एक जख्म को बयान करना चाहता हूँ,
मैं ये तो नहीं था कभी जो आज बन चूका हूँ,
बार-बार न जाने क्यों मैं इससे मैं दोहराना चाहता हूँ,
अपने इस दर्द को, चुभन को अब और मैं नहीं सेहना चाहता हूँ,
मैं आज जो भी हूँ ऐसा तो कभी नहीं बनना चाहता हूँ,
मैं लड़ रहा हूँ जगड रहा हूँ खुद से,
पता नहीं बार-बार क्यों सबको ये बताना चाहता हूँ,
एक दर्द हैं मेरे सीने मे जो मैं और नहीं छुपाना चाहता हूँ,
पर अपना हाल-ए-दिल बयान करूं भी तो किसी,
कोई था अपना जिसके रुख मोर लेने से ही तो मैं,
आज मैं इस मोर पर आया हूँ !!!-
आज फिर तेरा ख्याल आया है,
और न चाहते हुए भी मन मे एक सवाल आया हैं,
की क्या सच मे तुझे भूल गए है हम,
या दिखावे मे अपना सारा वक़्त गवाया हैं !!!-
हम तो तुम्हें अपनी जान केहते थे न,
और तुमने ही हमारी जान ले ली,
अब ये मत केहना की ये हमने कैसी बात केह दी,
अरे हम तो रोते रहे थे रात भर तुम्हारी यादों मे,
और तुमने तो ये प्यारो भरी सौगात किसी और के नाम कर दी !!!-
हमलोग छोटे शहरों से हैं जनाब,
हमलोग रिश्ते को तोड़ना नहीं जोड़ना जानते हैं,
और जो कभी आ जाती हैं अपनों पे मुसीबत,
तो अपनी जान की बाज़ी भी लगा जाते हैं,
और जनाब आप बात प्यार की कर रहे हो,
वो तो हमलोग मरते-मरते भी निभा जाते हैं !!!-
मुझे मालूम हैं की तुम अब कभी नहीं आओगे,
शायद फिर कभी अपने सीने से नहीं लगाओगे,
पर क्या तुम अपनी यादों को मुझसे मिलने से रोक पाओगे,
सच बताना क्या तुम भी कभी मुझे भूल पाओगे???-
तुम दूर जा रही थी मुझसे,दिख रहा था मुझे,
पर तुम कभी मेरी थी ही नहीं, वो क्यों नहीं दिखा मुझे???-
मुर्शद,
केह देना उनसे के आज भी हम उन्हें याद करते हैं,
अपने हर सजदे मे उनकी ही फरियाद करते हैं,
और बेवफा नहीं था प्यार हमारा,
हम तो आज भी उनसे बेइंतेहा प्यार करते हैं !!!-
वो हमेशा केहती थी प्यार हो तो राधे-कृष्णा जैसा,
पर क्या करूं मैं ऐसे इश्क़ का,
जो मिल कर भी रेह जाता हैं अधूरा !!!!-
महफ़िल को हम कुछ यूँ सज़ा लिया करेंगें ,
आप बैठे रेहना हमारे सामने,
हम दो कप चाय बना लिया करेंगें !!!-