Paid Content
-
जब कोई कहे हमेशा साथ रहेंगे तो पहले स्क्रीन शॉट लेलो
20 वी सदी है
मिया ये इश्क मुहब्बत छोड़ो अब खेल जिस्मानी खेलो-
दिल करता है अपना सब कुछ तेरे नाम करदु
तेरी खूबसूरती पर अपनी सारी गजले कुर्बान करदू
तेरे मोहल्ले के लड़के को समझा चुका हूं में कई दफा
सम्हाल के रखा कर अपने आप को तेरे लिए में कत्ल ऐ आम ना करदू-
तुम बदल गए हो अब में भी अपने वादे से मुकर जाता हूं
और
कान्हा तुम तो चलने से रहे अब में अकेला ही घर लौट जाता हूं-
तेरे दिए कुछ जख्म ताजा रहने दिए हमने मरहम लगने की हिमाकत ना की
तुझे भूलना तो दूर की बात है हमने कुछ तारीखें भूलने की कोशिश ना की-
माफ करना वादा तो ताउम्र इंतजार का ही था
मगर कान्हा मुझे मां बाप के सपने भी पूरे करने है-
अगली दफा जिन्दगी मिली तो हम करेगे मोहब्बत
कान्हा इस जिन्दगी मे तो जिम्मेदारियां बहुत है-
सुना है तुम बहुत गुरूर करते हो अपनी जिन्दगी पर
मुरसद तुम वही हो
जो कहा करते थे तुम्हारे बिना जिन्दगी बेकार ही होगी-
Jis riste me ijjat Or bkta magne par mile Bo rista tod dena chaiye
Mohobbat ho ya dosti jab self respect ki ho to chhod dena chaiye— % &-
Ashiko ki mahfil me kuch naam or hone chaiye
Hume to doobe sanam bale haal hone chaiye
Bade gor se sunte hai khuda meri dastan ye log
Inhe mohobbat karbao sab barbaad hone chaiye — % &-