AKASH GUPTA   (~ @k@sh)
304 Followers · 537 Following

I am student
Joined 23 May 2021


I am student
Joined 23 May 2021
28 OCT 2021 AT 21:32

क्या सफ़लता पाएगा ,
वो जो निर्भर है गैरों पर ।
मंज़िल तो उनके कदमों में हैं ,
चलता है खुद के पैरों पर।।

-


7 JAN 2022 AT 21:51

शिक्षा के जहाज,
बड़े शौक से डुबाए जा रहे है।
स्कूलो को बंद करके ,
लोग रैलियों में बुलाए जा रहे हैं ।
तो कब तक फ्री के राशन का मजा लेता रहेगा ।
ये आम आदमी तेरे बच्चे , जिस्म से नही,
दिमाग से ,
अपाहिज़ बनाए जा रहे है।।

-


1 JAN 2022 AT 4:45

जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशें दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं..
कुछ छोड़ कर चले गये.. कुछ नये जुड़ेंगे इस
सफर मे..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं.. कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..कुछ मुझे आज भी
याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं.. कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं.. कुछ का मुझे इंतजार
है..
कुछ सही है कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये
और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।

-


17 SEP 2021 AT 1:39

सूरज 🌞 सर छुट्टी पर गए हैं ,
उनकी जगह वर्षा ⛈️मैडम एकस्ट्रा क्लास के रही हैं।
जबकि वर्षा🌧️मैडम का कोर्स पूरा हो गया है,
अब तो वह रिवीजन पर रिवीजन कराए जा रही है।।
🤣🤣🤣🤣
😂😂😂

-


5 SEP 2021 AT 9:26

" डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है
कि डाली कमज़ोर है...
पर फिर भी वो उस डाली पर बैठता है
क्योंकि उसको डाली से ज्यादा
अपने पंख पर भरोसा है...."
" BELIEVE in your...
' CAPABILITY ' & ' CONFIDENCE '

-


15 AUG 2021 AT 7:31

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृ भूमि के शान का हैं ।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं ।।
................................................
✨✨🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳✨✨
..................................….……....

-


13 AUG 2021 AT 8:07

बड़े सस्ते में लूट लेती हैं
दुनिया उसे....
जिसे खुद की कीमत का अंदाज़ा नहीं होता हैं ।।

-


7 AUG 2021 AT 22:02

प्रिय नीरज चोपड़ा जी
-:__________________:-

तू भी हैं राणा का वंशज,
फ़ेक कहा तक भला जाए ।
दोनों तरफ़ लिखा हो भारत,
सिक्का वहीं उछला जाए।।
✨✨🇮🇳 जय हो 🇮🇳✨✨

-


1 AUG 2021 AT 21:45

मुझपे दोस्तों का प्यार ,
यूं ही उधार रहने दो ।
बड़ा हसीन हैं ,ये कर्ज
मुझे कर्ज़दार रहने दो ।।
ओ आंखे जो छलकती है ,
ग़म में, खुशी में, मेरे लिए ।
उन सभी आंखो में सदा ,
प्यार बेशुमार रहने दो ।।

-


14 JUL 2021 AT 8:04

नज़र भी ना आऊ...
इतना दूर भी ना कर ।
पूरी तरह बदल जाऊ ...
इतना मजबूर भी ना कर ।।

-


Fetching AKASH GUPTA Quotes