क्या सफ़लता पाएगा ,
वो जो निर्भर है गैरों पर ।
मंज़िल तो उनके कदमों में हैं ,
चलता है खुद के पैरों पर।।-
शिक्षा के जहाज,
बड़े शौक से डुबाए जा रहे है।
स्कूलो को बंद करके ,
लोग रैलियों में बुलाए जा रहे हैं ।
तो कब तक फ्री के राशन का मजा लेता रहेगा ।
ये आम आदमी तेरे बच्चे , जिस्म से नही,
दिमाग से ,
अपाहिज़ बनाए जा रहे है।।-
जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशें दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं..
कुछ छोड़ कर चले गये.. कुछ नये जुड़ेंगे इस
सफर मे..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं.. कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..कुछ मुझे आज भी
याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं.. कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं.. कुछ का मुझे इंतजार
है..
कुछ सही है कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये
और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।-
सूरज 🌞 सर छुट्टी पर गए हैं ,
उनकी जगह वर्षा ⛈️मैडम एकस्ट्रा क्लास के रही हैं।
जबकि वर्षा🌧️मैडम का कोर्स पूरा हो गया है,
अब तो वह रिवीजन पर रिवीजन कराए जा रही है।।
🤣🤣🤣🤣
😂😂😂-
" डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है
कि डाली कमज़ोर है...
पर फिर भी वो उस डाली पर बैठता है
क्योंकि उसको डाली से ज्यादा
अपने पंख पर भरोसा है...."
" BELIEVE in your...
' CAPABILITY ' & ' CONFIDENCE '-
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृ भूमि के शान का हैं ।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं ।।
................................................
✨✨🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳✨✨
..................................….……....-
बड़े सस्ते में लूट लेती हैं
दुनिया उसे....
जिसे खुद की कीमत का अंदाज़ा नहीं होता हैं ।।-
प्रिय नीरज चोपड़ा जी
-:__________________:-
तू भी हैं राणा का वंशज,
फ़ेक कहा तक भला जाए ।
दोनों तरफ़ लिखा हो भारत,
सिक्का वहीं उछला जाए।।
✨✨🇮🇳 जय हो 🇮🇳✨✨-
मुझपे दोस्तों का प्यार ,
यूं ही उधार रहने दो ।
बड़ा हसीन हैं ,ये कर्ज
मुझे कर्ज़दार रहने दो ।।
ओ आंखे जो छलकती है ,
ग़म में, खुशी में, मेरे लिए ।
उन सभी आंखो में सदा ,
प्यार बेशुमार रहने दो ।।
-
नज़र भी ना आऊ...
इतना दूर भी ना कर ।
पूरी तरह बदल जाऊ ...
इतना मजबूर भी ना कर ।।-