Akash Chippa  
20 Followers · 14 Following

Kabhi socha ki kya hoon mai...
To laga mere dil ki aawaj hoon mai..
Joined 31 July 2019


Kabhi socha ki kya hoon mai...
To laga mere dil ki aawaj hoon mai..
Joined 31 July 2019
8 MAR 2021 AT 10:55

अरे सुनो शालिनी, मेरी घड़ी कहाँ रखी है ?

माँ, मेरी बॅट नहीं मिल रही...

बहू, तुमने मेरा चश्मा कही देखा क्या ?
कहाँ रखा था याद नहीं आ रहा....

घरमें रखे हुए हर चीज को,
संभालकर रखने की आशा,
एक औरत से की जाती है...।

इन सारी चीजों को संभालते, संभालते,
औरत
खुद का अस्तित्व खो देती है...।

-


20 AUG 2020 AT 20:57

कभी याद आए मेरी तो,
तुम खुदकी ही किताब पढ लेना,

तुम्हारी किताब के किसी पन्नों पर,
मैं मुस्कुराता हुआ मिल जाऊँगा तुम्हें ।

-


15 AUG 2020 AT 10:45

मंगल पांडे फाँसी पर चढ गए,
राणी लक्ष्मीबाई ने जान गवा दी थी,
और कुछ लोग कहते है,
आजादी चरखे से आई थी....।

भगतसिंग, राजगुरु और सुखदेव,
मुस्कुराते हुए चले गए,
आझाद ने भी खुदको गोली मारी थी,
और कुछ लोग कहते है,
आजादी चरखे से आई थी....।

18 साल के खुदीराम बोस को भी
अंग्रेजो ने फाँसी दे दी,
आजादी के लिए ऐसे लाखों लोगोंने अपनी जान दे दी थी,
और कुछ लोग कहते है,
आजादी चरखे से आई थी....।

-


10 AUG 2020 AT 21:31

पहले जमाना अलग था,
आदमी मरता था फिर उसे जलाया जाता था..

अब बात अलग है,
आदमी जलाया जाता है फिर वो मरता है....

-


10 AUG 2020 AT 21:22

खेलने की उम्र में घर की गरीबी पढ लेता है,
वो अनपढ नहीं है जनाब,
काफी पढ़ा लिखा है ।

-


5 AUG 2020 AT 10:11

अयोध्या बोल रही है,
इंतजार काफी लंबा किया था श्रीराम का ।

-


5 AUG 2020 AT 0:17

चलो राम तो आ गए,
अब सोच रहा हूँ, रामराज्य भी आ जाये तो सब ठीक हो जायेगा ।

-


24 JUL 2020 AT 5:42

याद रखना, तुम्हें रुकना नहीं है।
किस्मत को झुकाना है, खुद झुकना नहीं है ।

-


12 JUN 2020 AT 22:56

चाहे whatsapp हो या जिंदगी,
लोग सिर्फ status ही देखेंगे।

-


7 MAY 2020 AT 8:19

वो युद्ध कहेंगे,
तुम बुद्ध कहना ।

-


Fetching Akash Chippa Quotes