My silence doesn't means I'm always thoughtful,
It would rather mean that I am talkative to myself-
She :- My greatest fear is death.
A music lover replied :-
Life is like a song, in the beginning there is mystery,all the emotion resides in the middle and in the end there is a confirmation to make the whole thing meaningful
Let life be like music.
And death a note unsaid.-
वो प्रतिदिन भोर में सूर्योदय को तकना अब कल की बात लगती है,
पर ऐसा भी नहीं है कि नभ का दीदार छोड़ दिया है|
दूरियां अक्सर रिस्तों मे फासले ला देतीं है,
पर ऐसा भी नहीं है कि उनसे अपना लगाव छोड़ दिया है|
कुछ अकेला सा पाता हू खुद को अपनों की ही इस भीड़ में,
पर ऐसा भी नहीं है कि वो अपनापन ही छोड़ दिया है|
याद तो आती है सबकी बेशक,
पर कितनी... ये उनको बताना छोड़ दिया है|
-
अभी कल ही तो मैदान में मारी थी बाज़ी,
पहली बारिश की बूँदो को सीने से लगाया था कल ही,
कल ही तो खुले आसमान तले छत पर तारे गिने थे,
जन्मदिन पर पापा ने कल ही तो दिलाई थी साइकिल।
दुनिया की सारी सच्चाइयों से कोसो दूर एक
अल्हड़ सा , बेपरवाह सा , मासूम सा
"बचपन था शायद"
-
जो कभी चहचहाती भोर हुआ करती थी आज ढलती शाम है,
वो भी एक दौर था जब पूरवइया ने उड़ाए थे पछुआ के होश,
ये भी एक दौर है जब पछुआ में पूरवइया बर्बाद है।-
तू अनंत है, प्रचण्ड है
तु प्रवाह नहीं तू वेग है, विजय का प्रमाण है
तु दीए का लव नहीं क्रोध की मशाल है
कौरवो की भीड़ में तु अकेला कर्ण है
तु समुद्र से भी गहरा, तुझमें नभ की ऊचाई है
तु ख़ुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है
तु चल, तेरे वजूद कि समय को भी तलाश है।
-
तुम्हारी सबसे अच्छी बात यही है कि तुम सबके साथ होते हुए भी सबसे अलग हो।
-
He was a free soul, king of the world, makes people laugh all the time.
Then next minute he would be in tears, he falls and break. Little insecure, vulnerable and at times hard to handle. And all of a sudden he cuts himself off from the world, all alone, in a hope that someone will come and say,
" Dear! I am here for you".
He battled his whole life but those mood swings are yet to be defeated.-
Let's live for little things,
Let's live for the sunrises,
Let's live for the sunset
Let's live for the people
who make you feel special.
Let's live for the music, the bike rides,
everything that makes you feel alive.
Because this is what life is all about
"To live for the little things".
-