Akarshika Pandey   (आकर्षिका)
43 Followers · 2 Following

read more
Joined 18 November 2019


read more
Joined 18 November 2019
2 MAY 2022 AT 9:28

With you without you ✨

>> Caption

-


7 JUL 2020 AT 12:11

Scream out the pain !!

-


9 JUN 2020 AT 6:49

जब याद मेरी आती होगी :):

» caption »

-


2 JUN 2020 AT 17:25

DARKNESS before

» caption »

-


23 MAY 2020 AT 11:09

Oh ! So you espy your beloved in the moon ? ....

I wonder if
' What do you do on a NEW MOON ? '

-


15 MAY 2020 AT 17:30

Stand numb over your scattered dreams ?
Perhaps NO ! (:

We learn to live / We live !

» caption »

-


10 MAY 2020 AT 17:22

ऐसा भी नहीं तू की तेरे तलबगार ना हों,
पर तुम्हारी चाह में कोई हम सा बेकरार ना हो,

ये ख़ामोशी की आदत तो बुरी नहीं लेकिन,
कहीं यूं न हो कि मेरा इंतजार ना हो,

दिल की रौनक है तबस्सुम तेरा,
तो फिर ये दिल क्यों तुझपे निसार ना हो,

यूं तो इश्क़ है रिवायत आशनाई का,
फकत खौफ का मारा हुआ भी प्यार ना हो,

हर तसव्वुर हो जो बस इबादत तेरा,
इतने नाखुदा भी नहीं हम की तेरा दीदार ना हो।

-


23 APR 2020 AT 11:36

तेरे बिछड़न में ये सूरज कुछ उदास सा ढलता है,
ऐसी सूनी शाम में तेरा , साथ ना होना खलता है।

वैसे तो पढ़ लेते सब दुःख, मेरे स्वर के कम्पन से,
जैसे जन्मों का नाता हो जो सदियों तक चलता है।

हम तो है राही है तलाश में ,निज जीवन के गौरव के,
स्वाति के बूंदों की खोज में, जैसे सिपी पलता है।

बिन कारण तुझसे लड़ने के कौतूहल में मेरा मन,
करुणा की बूंदों को थामे तेरी मुस्कान में खिलता है।

हम तो खुद को जाने साथी बस तेरी ही परछाई,
तू जो हाथ है थामे हमदम फिर कैसी विह्वलता है।

-


21 APR 2020 AT 8:18

और कितना प्यार दूं मैं ‽

» caption »

-


20 APR 2020 AT 19:17

यूँ तो ना दिल से दूर हो तुम,
और ना आंखो से ओझल... फिर भी

मिलना_बिछड़ाना
"दस्तूर_ए_जिन्दगी"

» caption »

-


Fetching Akarshika Pandey Quotes