शून्य में देखते रहना
तेरे होने का एहसास कराता है।।-
तेरा होना गारंटी हैं
✓मेरी सांसों की
✓मेरे वजूद की
✓मेरा मेरे होने की
-
अब मैं शांत रहता हूं ।
कुछ सुनाई दिया क्या मेरा दर्द तुमको ।।-
मुझे आता है जीना सर उठा कर।
तुम सर झुका समझ बैठे, वहम मुबारक ।।-
जाओ रिहा किया तुम को मुहब्बत से अपनी
अब जमानत यादों से लेनी है तुम को।।-
यह मुहब्बत भी न निकम्मा बना देती है।
पहाड़ फतेह करने वाले को घुटनों पर ला देती है ।।
-
वो उनके ऑनलाइन होने का सकून
और वो उनको बार बार ऑनलाइन देखना
क्या तुम्हे वो पुराने ज़माने का गली में खड़ा होना
और उनके खिड़की में आने का इंतज़ार सा नही लगता।।-
मुझे पता है मंज़िल दूर है मेरी ।
तुम साथ चलते तो रास्ता जल्दी कट जाता मेरा।।-
लोग आप का स्टेट्स देख कर आप का हाल जानने नहीं यह बताने आते हैं की आप के स्टेट्स से वो हर्ट हैं।।
-
सुनो,
वो जो तुम गालों पर पड़ने वाले डिंपल पर घमण्ड करती हो ना।
पता भी है तुम्हे वो मौत का सामान है मेरे।।
-