इश्क़ -विश्क ,प्यार -व्यार में,,
जिसने भी वक़्त गवाया है,,,
सही पूछो तो मुरसद,,,,
उसने ही धोखा खाया है,,
💔💔💔💔-
कभी इल्जाम न आये तुम पर,
ये ख्वाइश है हम... read more
चाहत है अधूरी,,कुछ ख़्वाईसे करनी है पूरी,,
नज्म नज्म सी मुलाकातें है,,
करनी है कुछ बाते है,,
मेरी बात सुनो,,
मेरी बात सुनो,,,
🥰🥰🥰-
रात की आंखों में,,
कुछ अपना सा दिखा,,
जो देखा था चाहने वाला,,
वो भी एक सपना सा दिखा,,
चाहत भी फीकी लगी उसके नूर पर,,
क्यों कि न चाह कर भी वो अनजान अपना सा लगा।।
😍😍😍😍-
तेरी मासूमियत ने मुझे,,
तेरा दीवाना बना दिया,,,
सभी को अपना कहते कहते,,,
खुद से बेगाना बना दिया।।।
-
दुनिया मे सबसे महान है,,,
गुरु का ज्ञान,,,,
ज्ञान से सम्मान है,,,
सम्मान से प्रीत,,,
कभी न कभी तो बदलेगी,,
इस दुनिया की रीत।।।।
गुरु पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक सुभकामनाएँ
😊😊
-
ख़ूबसूरत लगता है जब तू मुझसे मिलता है,,
न जाने क्यों तेरी बातो से ,,
दिल मेरा खिलता है,,,
न जाने अनजाने में तू मुझसे जुड़ सा गया है,,,
लगता है हर फ़ासलों का रिश्ता अब मुड़ से गया है,
अब है तुझसे इस तरह रिश्ता निभाना,,
जिसे न तोड़ना पड़े,और न पड़े कोई कीमत चुकाना।
🤵🤵🤵-
खूबसूरत सा मौका हाथ से निकल जाता है,,,
मिलता हुआ कोई अपना जब न मिल पाता है,,
बहुत रोता है ये दिल,,,उस पल को याद करके,,
जब कोई अपना साथ होकर भी बिछड़ जाता है।।
😶😶😶-
जिंदगी हसीन है,,,
बेतहासा इसे खुद में गुजारो,,
प्यार करो उससे,,जिसने तुम्हे जी भर कर चाहा हो,,,
पूरी जिंदगी अपनी ,,उसी के साथ निभा लो।।।
😍😍😍😍-
जिंदगी की काफी सच्चाई है,,
जाने हुए न अपने है
और न जान परिचय वाले अपने सगे भाई है।।।।।-
मदहोश है दिल,, कहि प्यार हो जाये,,
चलो याद करते है पुरानी बातों को,,फिर से,,
कहि न नया साल हो जाये।।
आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं😍😍-