अक्सर दूसरों का अकेलापन दूर करने के चक्कर में इंसान खुद अकेला हो जाता है।
-
कह दिया करती थी जिससे दिल की सारी बाते,अब वो शख्स साथ नही है । मुस्कुराना और हँसना तो हो जाता है सबके साथ भी, पर मेरे आँसुओ को जो समझ सके ऐसी किसी मे वो बात नही है,की अब समझा लेती हूं खुद से ही खुद को, क्योंकि सर पर हाथ फेर, सब ठीक हो जाएगा ये कहने वाला.... पास नही है।
-
एक औरत भले ही माँ बनने की दहलीज पर क्यों न खड़ी हो, पर उसे भी एक माँ की जरूरत हमेशा रहती है।
-
लोग कहते है किसी एक के चले जाने से जिंदगी नही रुकती,पर ये भी सच है कि लाखों लोगों के होने पर भी उस एक शख्स की कमी को कोई पूरा नही कर सकता।
-
जो होता हैं वो अच्छे के लिए जरूर होता है,मगर वो होते हुए कभी अच्छा नही लगेगा।
-
जो लोग खुद को दुनिया में अकेले बता रहे,उनके अपने हर कदम पे साथ निभा रहे,और जिनके पास कहने को सब रिश्ते अपने है, वही शख्स तन्हा जिये जा रहे।
-
आपके पास जितना है अगर आप उसमें संतुष्ट नही है। तो बहुतो के पास उतना भी नही है, इसलिए भगवान का शुक्रिया कीजिये ।और यदि आपके पास सब कुछ अच्छा था। और अब नही है तो, धैर्य रखिये... भगवान ने उससे भी अच्छा सोच रखा है, आपके लिए।
-
जो व्यक्ति अपनी तारीफ में कोई विशेष रुचि न रखता हो, असल में वही व्यक्ति तारीफ के काबिल होता है ...जिस व्यक्ति के अंदर समाज का भय हो की लोग क्या कहेंगे? वही व्यक्ति समाज में रहने लायक होता है। जो अपने प्रशंसा के बजाय, अपने अवगुणों और दोष को ज्यादा महत्व देता है, वही व्यक्ति सही मायने में जीवन का असली महत्व समझाता है।
-
इज़्ज़त और सम्मान ना ही भीख में मिलता है, ना ही मुँह खोल के मांगना पड़ता है, ये वो अनमोल दौलत है जो आपके व्यवहार और कर्मो पे निर्भर करता है।
-
किसी का जन्म और उसकी मृत्यु, ऊपर वाले के हाथ में होती है । इंसान के हाथ में नही, इसलिए किसी को ये दोष देना की इस व्यक्ति की मृत्यु इस इंसान की वजह से हुई है या किसी की जान आपकी वजह से बच गयी हो तो ये अभिमान होना की मैंने ही इसे जीवनदान दिया है ये आपके अंदर का अभिमान है ,क्योंकि करने वाला सब ऊपर वाला है उसके मर्जी के बिना एक पत्ता भी नही हिलता ।आप बस जरिया है।इसलिए भगवान को ही भगवान बना रहने दे ।😊🙏❤️
-