Ever felt a need of getting a closure from something or someone?
A need..so intense that it almost killed a part inside of you when you didn't get it..
You cried over it like a baby..
Shattered and still hoping to get it one day..
Then after a while.. you come to a sudden realisation that the need is vanished... you don't know when and why.. but it did...
And you don't know whether to call it Adapting, Maturity, Moving on or just 'HEALING'.
🍁-
तुम्हारे भटक जाने पर तुम्हें ढूंढ लाना फ़िर भी सरल था,
पर तुम्हारे स्वेच्छा से चले जाने पर, मैंने प्रतीक्षा की किवाड़ बंद करना ज़रूरी समझा।
🍁-
मंज़िल तक साथ पंहुचने का तो वादा भी न था,
हम यूँ ही राहों में मुकम्मल साथ तलाशते रहें।
🍁-
मुद्दत हुए उसे क़रीब से देखे,
कुछ अलग हैं आजकल किरदार उसके,
कहता तो है कि वो बदला नहीं,
पर अब उतना अपना लगता नहीं।
🍁-
हमारा मिलना महज़ इत्तेफ़ाक़ तो न था, तुम थोड़ा ठहर जाते तो बेहतर होता,
यूँ हमारा साथ चलना मुमकिन तो न था, तुम हाथ थाम लेते तो बेहतर होता,
तुम्हें अपलक निहारना मेरा शौक तो न था, तुम मुस्कुरा देते तो बेहतर होता,
रोज़ तुमसे मिलने की आरज़ू मेरा फितूर तो न था, तुम पास बैठ जाते तो बेहतर होता,
यूँ मेरा तुमसे इश्क़ मुनासिब तो न था, तुम ये सिलसिला ज़ारी रख लेते तो बेहतर होता।
🍁-
Sometimes you just need an outer storm
to kill the one residing inside.
🍁-
पुरानी यादों की ईंटों से नहीं बनते खुशियों के महल,
उनसे बनते हैं टूटे ख्वाबों के मकान,
और उजड़ी उम्मीदों के खंडहर।
🍁-
कितना मुश्किल है उन नज़रों को भुला पाना,
हर रोज़ नई आजमाइश,
हर बार वही शिकस्त।
🍁-
I hate this phase of growing up,
Where everyday looks like a Sunday on the calendar,
But feels like Mondays in the spirit.
🍁-